गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: सभी ATM लेनदेन 30 जून तक मुफ्त, नहीं लगेगा कोई चार्ज


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह SBI के एटीएम से किए गए लेनदेन पर सर्विस चार्ज माफ करेगा। SBI के ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 30 जून तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने 15 अप्रैल 2020 को अपनी वेबसाइट पर इसके लेकर एक आधिकारिक घोषणा की है।


वेबसाइट पर की गई पोस्ट के मुताबिक, 24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई के एटीएम और अन्य बैंक में किए गए सभी एटीएम लेनदेन के लिए एटीएम शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। अगर आपने मुफ्त लेनदेन की संख्या से ज्यादा लेनदेन कर लिया तब भी आपको 30 जून तक यह सुविधा मिलेगी।


गौरतलब है कि 24 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से तीन महीने तक यानी 30 जून तक नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डेबिट कार्डधारक किसी भी अन्य बैंकों से मुफ्त में नकदी निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया था


SBI ने 15 अप्रैल से बचत जमा खाते पर ब्याज दर घटा दिया है। बचत खाते में जमा पर 2।75% की दर से ब्याज मिलेगा। SBI बचत जमा पर 0।25 फीसद की कटौती की गई है। अब तक बैंक बचत जमा पर 3% की दर से ब्याज दे रहा था।


इसके अलावा स्टेट बैंक ने सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 0.35 फीसद की कटौती का ऐलान किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...