गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

फर्जी खाता खोल 51 लाख ठगे, नूर हसन और मो. इस्तेखार ने कोरोना के नाम पर की उगाही

हजारीबाग, जासं। PM-CARES Fund वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे में जहां पूरा देश लगा है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इस आपदा को ठगी का जरिया बना लिया है। हजारीबाग में नेक मन से मदद को आगे आ रहे 200 से अधिक लोगों से ठगी कर ली गई है। मदद के लिए इनके द्वारा दिए गए 51 लाख रुपये पीएम केयर नाम पर फर्जी एकाउंट बनाकर उड़ा लिए गए। मामले में हजारीबाग पुलिस ने दो सगे भाइयों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाखे निवासी नूर हसन और मो. इस्तेखार (पिता मो. सेराजुद्दीन) को गिरफ्तार किया है। मामले के आरोपित एक अन्य युवक ओरिया निवासी परमेश्वर कुमार फरार है। फर्जी खाते पंजाब नेशनल बैंक की बड़ी बाजार शाखा में 13 जनवरी और यूनियन बैंक में 31 मार्च को खोले गए थे।


जानकारी के मुताबिक पीएनबी में 34 लाख 87 हजार तथा यूनियन बैंक में 17 लाख 701 रुपये मदद के तौर पर लोगों ने जमा किए थे। पूरा फर्जीवाड़ा पीएम केयर के नाम पर फर्जी लिंक बनाकर किया गया। शातिरों ने इस ङ्क्षलक को अपने खाते से जोड़ दिया था। दोनों बैंकों के प्रबंधकों को शंका होने पर नौ अप्रैल को सदर थाने में इसकी सूचना दी गई। इस खाते के वास्तविक धारक के पते पर जब पुलिस गई तो ठगी का मामला सामने आया। छापेमारी में पुलिस ने एक  कार, छह अलग-अलग आठ बैंकों के 10 डेबिट कार्ड, 12 पासुबक, चेक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इन खातों से सभी पैसे निकाल लिए गए हैं या अन्य खातों में स्थानांतरित किए गए हैं। बरामद पासुबक विकास कुमार शर्मा, कशिना खातून, सोनू प्रसाद, परमेश्वर कुमार, इस्तेखार आदि के हैं। इनके खाते रामगढ़, रांची और हजारीबाग के हैं। आशंका है कि वे बड़े पैमाने ठगी कर रहे थे।  



फर्जी लिंक बनाकर दान की अपील की


साइबर ठगों ने पूरी योजना से लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। फर्जी खाता खोलने के बाद वेबसाइट ङ्क्षलक देकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा राशि दान करने की अपील की। इस मुसीबत की घड़ी में लोग सामने आए और राशि इस लिंक पर दान कर दिया। 


कैसे खुला एकाउंट, पुलिस कर रही है जांच


दोनों ही एकाउंट पीएम केयर के नाम से थे। बैंक में पीएम केयर के नाम से कैसे एकाउंट खुला, पुलिस इसकी जांच कर रही है। दोनों एकाउंट से जिन-जिन खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए है, उन्हें भी फ्रिज कर दिया गया है। साथ ही दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। संभवत इससे कोई और भी गिरोह जुड़ा हो सकता है। जामताड़ा के साइबर अपराधियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। 


 


इन फर्जी एकाउंट से ठगी


1. यूनियन बैंक  5391020109587423


2. पीएनबी   6635000100047154 


यह बेहद ही गंभीर मामला है। पीएम केयर नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की गई है। बैंक प्रबंधक की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। - मयूर पटेल, एसपी, हजारीबाग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना

  पिता ने 7 साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या की सौरव दिक्षित ।गाजियाबाद में एक पिता ने अपनी ही 7 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया ...