नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. सिर्फ 54 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सुबह करीब 11 बजे अपनी आंखिरी सांस ली. इरफान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस के साथ साथ उनके सिनेमाई सितारे भी सदमे में हैं. इस खबर को जानकर कई सितारों की तरह सुपरस्टार सलमान खान को भी दुख पहुंचा है. सलमान ने ट्विटर के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री, उनके फैंस हम सभी और खासकर उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि ऊपर वाला उन्हें ताकत दे. आपकी रूह को सुकून मिले भाई. आप हमेशा याद किए जाओगे और हमारे दिलों में रहोगे."
आपको बता दें कि सलमान से पहले शाहरुख खान ने भी इरफान को भावुक होते हुए याद किया. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ""मेरे दोस्त, प्रेरणा और हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन अभिनेता. अल्लाह आपकी रूह को आराम दे. हम आपको याद करेंगे और इस बात को संजोकर रखेंगे कि आप हमारी ज़िंदगी का हिस्सा रहे."
इसके साथ ही उन्होंने इरफान खान की खास आंखों के लिए मीर तकी मीर का एक शेर भी लिखा, "दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है, दुनिया तिरी आंखों को भी क्या क्या न कहे है."
गौरतलब है कि इरफान खान साल 2018 से कैंसर (न्योरोएंडोक्राइन ट्यूमर) से पीड़ित थे. उन्होंने लंदन में अपना इलाज कराया था और फिर पिछले साल ही भारत लौटे थे. यहां आकर उन्होंने 'अंग्रेज़ी मीडियम' फिल्म में काम भी किया, जोकि पिछले महीने ही रिलीज़ हुई.
लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानि 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. इरफान खान की उम्र 54 साल थी. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वो आईसीयू में भर्ती थे. जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था. इरफान हिंदी और इंग्लिश फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन के भी मशहूर अभिनेता थे. उन्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. हासिल फिल्म के लिये उन्हें साल 2004 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ विलेन पुरस्कार से नवाजा गया था.
राष्ट्रीय पुरस्कार से लेकर फिल्म फेयर अवॉर्ड
इरफान खान ने बालीवुड की 3० से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं. इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं. वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं. 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया. 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया.
इरफान का जन्म जयपुर, राजस्थान मे हुआ था. उन्होने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. 23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतपा सिकदर से शादी की. सुतपा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से सम्बन्ध रखती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें