Summer Vacations 2020: इस साल गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत और अवधि को लेकर छात्रों, पैरेट्स और टीचर्स से लेकर स्कूलों में भी स्थिति साफ होती नजर नहीं आ रही है। विद्यालयी शिक्षा से जुड़े विभागों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लगाये गये 3 मई तक के लिए लॉक डाउन के बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर दिशा-निर्देश अभी तक जारी नहीं किये गये हैं। इसी बीच गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश विद्यालय शिक्षा निदेशक को गर्मी की छुट्टियों को आगामी 20 मई से नहीं बल्कि 1 मई से आरंभ करने की सिफारिश की गयी है। जिला प्रशासन ने, साथ ही, स्कूलों में नये सेशन की शुरुआत 15 जून से ही करने की भी सिफारिश की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गाजियाबाद जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गर्मियों की छुट्टियों को 1 मई से और स्कूलों में अगले सत्र की शुरुआत 15 जून से करने की सिफारिश विभिन्न पैरेट्स एसोशिएसनों और छात्रों द्वारा किये जा रहे अनुरोधों के आधार पर की गयी है।
जिले के स्कूलों में एकेडेमिक सेशन 1 मई 2020 से आरंभ होने थे, लेकिन 3 मई तक चल रहे लॉक डाउन के कारण इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है।
बता दें कि पूरे देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच शैक्षणिक सत्र के लिए पर्याप्त समय होने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्कूल एजुकेशन से जुड़े विभिन्न बोर्डों एवं विभागों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में संशोधन करने की सिफारिश किये जाने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की घोषणा या सिफारिश नहीं की गयी है और कई अभिभावकों द्वारा सीबीएसई और केंद्रीय मानव संसाधान मंत्रालय को गर्मी की छुट्टियों को लेकर अप्रोच किये जाने पर कहा गया कि छुट्टियों के बारे में निर्णय राज्य सरकारें और सम्बन्धित विभाग लेंगे।
एकेडेमिक सेशन 2020-21 की ऑनलाइन क्लासेस शुरु
इस बीच उत्तर प्रदेश समेत लगभग सभी राज्यों में केंद्रीय और राज्य बोर्डों के सरकारी और निजी स्कूलों में एकेडेमिक सेशन 2020-21 के लिए क्लासेस का आयोजन शुरु भी किया चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ने जहां ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं के आयोजन ने निर्देश दिये हैं तो वहीं, राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के लिए व्हाट्सऐप्प ग्रुप बनाये गये हैं। छात्र व्हाट्सऐप्प ग्रुप में अपने अध्यापकों द्वारा दिये जा रहे ऑनलाइन क्लासेस ज्वाइन कर सकते हैं और अपनी क्वेरीज को पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें