COVID-19: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सेना भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर के लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। यह भर्ती 13 जिलों के लिए की जानी है। बता दें कि 2 से 20 फरवरी के बीच फतेहपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस संबंध में आर्मी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
इसके मुताबिक देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल यह परीक्षा टाल दी गई है। अब यह परीक्षा 31 मई को होनी है। इसके अलावा अन्य तमाम भर्ती परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। वहीं तमाम बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इनमें सीबीएसई,आईसीएससी और यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। इसके अलावा संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए देश के अधिकतर राज्य सरकारों ने पहली कक्षा से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना फाइनल परीक्षा के पास कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सरकारों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं। इसके तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी, अशोक यूनिवर्सिटी समेत कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा चुकी हैं। हालांकि ऑनलाइन कक्षाओं में इंटरनेक्ट कनेक्टविटी एक चुनौती बनकर सामने आ रही है। लेकिन फिर भी कोशिश की जा रही हैं कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो।
बता दें कि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,000 पार हो गई है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया भर में मरने वालों लोगों की संख्या हजारों में हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया भर में सबसे ज्यादा कहर कोरोना वायरस इस वक्त अमेरिका में बरपा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें