
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. देश में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1600 के पार पहुंच गई. तमिलनाडु में मंगलवार को 55 नए मामले आए हैं, जिसमें से 50 लोगों ने दिल्ली निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में भाग लिया था.
महाराष्ट्र में मंगलवार को 72 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 नए मामले आए. देशभर में अब तक 35 लोगों की मौत हुई है और 148 लोग ठीक हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख से अधिक हो गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें....
ईरान में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 138 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या तीन हजार से पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यह जानकारी दी.
किर्गिज़स्तान सरकार में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिम्मेदार दो वरिष्ठ सदस्यों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया. राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने बीमारी से निपटने के उनके प्रयासों की आलोचना की थी. राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वास्थ्य मंत्री कोस्मोस्बेक चोलपोंबेव और उप प्रधानमंत्री अल्तीनाई उमरबेकोवा को बर्खास्त करने की घोषणा की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि तब्लीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और कॉरेंटीन सेंटर में भेजा गया है. हाल में जो मामले बढ़े हैं वो नेशनल ट्रेंड को प्रजेंट नहीं करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 386 नए मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. अब तक 132 लोग ठीक हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की पारिश्रमिक का अग्रिम भुगतान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि कोरना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पृथक केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों व संक्रमण की चपेट में आए स्थानों को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए दमकल कर्मियों को तैनात करें.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिला कांग्रेस कमेटी को जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में लगा है और वह खुद जगह जगह जा कर लोगों की मदद कर रहे हैं. सिंघल ने बताया कि वे लोगों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सरसों का तेल, धनिया ,जीरा , हल्दी, सब्जी मसाला, नमक,और चीनी उपलब्ध करा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें