गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि चोरों ने भी प्याज की चोरी करना शुरू कर दिया है!

 


मंदसौर: देशभर में बढ़ती प्याज की किमतों से लोगों का बुरा हाल है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं होटल मालिकों ने भी अब थाली में से प्याज को गायब कर दिया है. इस समय लोगों को प्याज से अनमोल कोई दूसरी चीज नहीं लग रही है. नौबत ये आ गई है कि चोरों ने भी अब प्याज को चुराना शुरू कर दिया है.


मामला नारायणगढ़ थाना इलाके के रिछा गांव का है. जहां किसान जितेंद्र धनगर के प्याज से भरे खेत पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जितेंद्र की माने तो लगभग 6 क्विंटल प्याज चोर ले गए. जिसकी बाजार में कीमत 30 हजार रुपये के लगभग आंकी जा रही है. जितेंद्र ने बताया कि पिछली बार प्याज की फसल में उसे काफी नुकसान हुआ था, इसलिए इस बार उसने नासिक से अच्छे प्याज के बीज खरीदे थे. उसे नहीं पता था कि उसकी इस बार की प्याज की फसल पर चोरों ने निगाहें गड़ा रखी हैं. जितेंद्र ने नारायणगढ़ थाने में प्याज की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है.





आपको बता दें कि अभी तक मंदसौर जिले में अफीम चोरी के ही मामले सुनने में आते थे लेकिन यह पहला मौका है कि किसी किसान के खेत से प्याज चोरी हुए हैं. मामले को लेकर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि नारायणगढ़ थाने में जितेंद्र ने खेत से प्याज चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



पटना में प्याज 90 के पार


वहीं बिहार की राजधानी पटना में प्याज के दाम 90 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. वहीं लोकसभा प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा लगातार उठ रहा है. प्याज पर पॉलिटिक्स चल रही है लेकिन सरकार ने पिछले महीने ही ये कहकर हाथ खड़े कर दिए कि कुदरत के कहर ने ऐसी स्थिति पैदा की है. बताया जा रहा है कि सरकार तुर्की से प्याज मंगा रही है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...