नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुए प्रदर्शन के बाद दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्ध और अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया, जिसके बाद कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं.
रविवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया गया. आगजनी की घटनाएं भी हुई जिसके बाद दहशत फैल गई. पुलिस को भी प्रर्दशनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले चलाने पड़े और लाठियां भांजनी पड़ी.
उधर दिल्ली में हुए प्रदर्शन को देखते हुए एनसीआर में सुरक्षा और काननू व्यवस्था को लेकर सर्तकता बढ़ा दी गई है. सीमाओं पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. कंट्रोल रूम को और अधिक एक्टिव बने रहने के निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि पुलिस प्रर्दशनकारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. माहौल खराब करने वाले और पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी है. इसके लिए पुलिस फुटेज और वीडियो को खंगाल रही है.
इन स्थानों पर हुई हिंसा
राजधानी में मथुरा रोड,न्यू फ्रेंडस कालोनी, होली फैमिली, जामिया,बटला हादस और कालिंदीं कुंज इलाके में प्रर्दशन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद अतिरिक्त पुल तैनात किया गया है, वहीं सुरक्षा को देखते हुए 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें