गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

गाजियाबादः पत्नी और मैनेजर के साथ फांसी लगाने वाला था गुलशन, ऐन वक्त पर बदली योजना, जानें क्यों

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभव खंड में गुलशन नाम के एक कारोबारी ने मंगलवार तड़के अपने बच्चों की हत्या करने के बाद पत्नी परवीन और बिजनेस पार्टनर संजना के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। जब से यह घटना प्रकाश में आई है यह कौतुहल का विषय बन गई है। अब इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे पता चलता है कि गुलशन परवीन और संजना के साथ फांसी लगाकर जान देने वाला था। लेकिन ऐन वक्त पर उसने अपनी योजना बदल दी और छलांग लगाकर खुदकुशी की। जानिए वो कौन सी वजह थी जिसके चलते उन्होंने फांसी का तरीका बदला.


दरअसल पुलिस को अपनी जांच के दौरान गुलशन के फ्लैट से पंखे से लटका एक फंदा मिला है। इसके आधार पर पुलिस ने बताया है कि तीनों फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले थे लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। इसकी बड़ी वजह थी फांसी लगाने के लिए तीन जगहों का न होना।



पुलिस ने बताया कि घर में सिर्फ एक ऐसी जगह थी जहां फंदा लटकाया जा सकता था। ऐसे में तीनों के मरने की योजना सफल नहीं होती इसलिए उन्होंने आत्महत्या का तरीका ही बदल दिया। उन्होंने फांसी लगाने के बजाय फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसी के बाद उन्होंने बाल्कनी में तीन कुर्सियां रखीं।


कुर्सियों पर चढ़कर तीनों आठवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बाल्कनी से नीचे कूद गए। गुलशन और संजना ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन परवीन को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उसकी भी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि गुलशन ने आर्थिक तंगी के चलते बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने का कदम उठाया। बताया जा रहा है कि गुलशन की पैतृक संपत्ति के बंटवारे के दौरान उसे दो करोड़ रुपये मिले थे, जिससे उसने अपने साढू के साथ मिलकर बिजनेस किया। लेकिन इसमें घाटा हो गया और उसकी देनदारी बढ़ गई। गुलशन का साढू उसे पैसे वापस भी नहीं कर रहा था। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...