गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

एक चिंगारी से भड़की ज्वाला, सब्जी मंडी की सात दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान


आगरा के एत्मादपुर कस्बा में रामलीला मैदान स्थित सब्जी मंडी में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से सात दुकानें और एक मोटरसाइकिल जल गई। आग से करीब 14 लाख रुपये से अधिक के सामान जलने का अनुमान है। मंडी के लोगों का मानना है कि शुक्रवार रात को कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। उसी की चिंगारी से आग लगी होगी।



शुक्रवार की रात करीब 11 बजे रामलीला मैदान स्थित सब्जी मंडी में सत्ता निवासी राजेंद्र कुशवाहा की दुकान में अचानक आग लगी। इसकी सूचना पर सबसे पहले रहीश खां अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी थी। 

रहीश खां ने पड़ोसियों की सबमर्सिबल पंप चलाकर अपने बच्चों और वहां मौजूद अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर आग बुझाना शुरू किया। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी। घना कोहरा होने के कारण फायर बिग्रेड करीब एक घंटे बाद पहुंची, लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस बीच सात दुकानें जल कर राख हो चुकी थीं। 
 
जानकारी होने के बाद पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। शासन से पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की। इधर, विधायक राम प्रताप चौहान ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदारों को सांत्वना दी। एसडीएम से पीड़ितों के नुकसान का आकलन कराकर जल्द रिपोर्ट भेज कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...