गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

रामविलास पासवान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा कानून, आखें मूंद कर खड़ी रही पुलिस


पटना: बिहार की राजधानी पटना में मोटर व्हीकल एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. ये कारनामा किसी और का नहीं बल्कि सत्ता में काबिज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकर्ताओं ने किया. बाइक पर सवार, सिर पर बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग के साथ लोजपा के कार्यकर्ता बेली रोड से होते हुए पुलिस के सामने से गुजरते नजर आए.


इस सबमें हैरानी की बात यह थी कि पुलिस पदाधिकारी खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते बाइक सवारों को रास्ता देते नजर आए. देखते ही देखते करीब 300 बाइक्स पटना हाईकोर्ट के पास से हो-हल्ला करते निकल गईं लेंकिन प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हे नहीं रोका.




जब इस मामले में वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने सबसे पहले बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की. फिर अपना बयान बदल कर उन्होंने कहा कि अभी चेकिंग अभियान नहीं चलाया जा रहा है. उसके बाद सफाई देते हुए कहा कि अकेले होने की वजह से वह 200-300 की संख्या में बाइक सवारों को रोक नहीं सकते थे.



लोजपा के स्थापना दिवस पर निकाली गई बाइक रैली-


 


आज लोजपा का 20वां स्थापना दिवस है. इसके मद्देनजर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर लोजपा के कई कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी. जिसमें काफी संख्या में बाइक सवार युवा कार्यकर्ता लोजपा के झंडे और बैनर के साथ बाइक पर नजर आए.


आपको बता दें कि पूरे देश मे 1 सितंबर, 2019 को नया मोटर व्हकील एक्ट लागू किया गया था. इस एक्ट के लागू होने के बाद, इसके तहत भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है. पटना की बात करें तो करोडों की राशि में लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...