आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र में पत्नी का सिर काटकर फरार हुआ पति सोमवार को हरीपर्वत पुलिस थाना पहुंच गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पति को पत्नी का सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा देख पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गये. इसके बाद हरीपर्वत थाना पर आला अधिकारी भी पहुंचे.
मामले पर पुलिस निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार बघेल कछपुरा मेहताब बाग का निवासी है. पत्नी से उसकी नहीं बनती थी. आरोपी कछपुरा चौराहा पर टीवी की दुकान पर मैकेनिक था. उसे एक लड़का और तीन लड़कियां हैं. पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसे जेल भेज दिया.
इसके बाद पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल अभी उससे और उसके पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें