गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

दिल्ली वक्फ बोर्ड की पहल से गरीबों को मिलेगी सौगात, हेल्थ डेस्क पर आओ, मुफ्त इलाज पाओ

दिल्ली: स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में महल्ला क्लीनिक के बाद अब एक और नई सुविधा दिल्लीवासियों को मिलनेवाली है. इस बार दिल्ली सरकार के बजाए वक्फ बोर्ड मैदान में आया है. समाज के गरीब तबके की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने 'हेल्थ डेस्क' शुरू करने का फैसला किया है. समाज के वंचित तबकों को एक महीने के अंदर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी. दिल्ली वक्फ बोर्ड 'हेल्थ डेस्क' की शुरूआत काका नगर से करेगा. हेल्थ डेस्क पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं. हेल्थ डेस्क पर आनेवालों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह के अलावा डायग्नोसिस और साधारण बीमारियों के इलाज का भी इंतजाम रहेगा.
खांसी, बुखार और साधारण बीमारियों के मरीजों को अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों को सरकारी अस्पतालों में भेजा जाएगा. जहां उनके उचित इलाज को वक्फ बोर्ड के कर्मी सुनिश्चित करेंगे. बोर्ड का अपना एंबुलेंस भी होगा. जिनके जरिए लोगों को क्लीनिक तक लाया जाएगा.




 




वक्फ की संपत्तियों से हटेगा अतिक्रमण
दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर ने बताया कि क्लीनिक में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा. डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले सेंटर पर दो डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. पहली क्लीनिक से मिले फीडबैक के आधार पर अन्य जगहों पर क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव है. इसके लिए वक्फ की संपत्तियों को चिह्नित किया जाएगा. जहां से अतिक्रमण हटाकर क्लीनिक स्थापित किया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...