गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

दिल्ली में वकीलों के रुख में दिखी नरमी


नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से सभी अदालतो में वकीलों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के चौथे दिन साकेत अदालत में वकीलों के रुख में कुछ नरमी देखने को मिली. वकीलों ने अदालत पहुच रहे लोगों का सफेद फूल देकर स्वागत किया. वकीलों का कहना था कि वे नहीं चाहते की आम पब्लिक परेशान हो. इसी के चलते आज से हर कोर्ट रूम में एक प्रॉक्सी वकील लगाया गया है जिससे अर्जेंट केस में सुनवाई हो सके.


कोर्ट के बाहर लगे पुलिस चौकी के बोर्ड को भी वकीलों ने वापिस लगाया. इतना ही नहीं करीब 6 दिन से पुलिस के साथ चली आ रही तल्खी बाद आज वकीलों कोर्ट के बाहर लगे पुलिस चौकी के बोर्ड को भी वापस लगा दिया. इस बोर्ड को सोमवार जो गुस्साए वकीलों ने तोड़ दिया था. सोमवार को हंगामे के दौरान वकीलों ने बाइक सवार एक पुलिस कर्मी की साकेत कोर्ट के ही बाहर पिटाई कर दी थी. जिसके वीडियो के वायरल होने के बाद ही दिल्ली पुलिसकर्मियों में रोष बेहद बढ़ गया था. और फिर हजारों पुलिस कर्मी पुलिस हेड क्वार्टर के बाहर प्रोटेस्ट पर बैठ गए थे.




 



 


हड़ताल अभी जारी रहेगी.


 


हालांकि साकेत कोर्ट के वकीलों का कहना है कि हड़ताल अभी जारी रहेगी. और अदालत प्रॉक्सी वकीलों के जरिये ही चलेगी. वकीलों की मांग है कि जिन पुलिस कर्मियों ने शनिवार को तीस हज़ारी में हंगामे के दौरान वकीलों पर गोली चलाई थी उनकी गिरफ्तारी के बाद ही ये अपनी हड़ताल वापस लेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...