गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

यूपी: बहराइच में होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन

बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार के निराशाजनक फैसले के बाद आहत हुए होमगार्ड के जवानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भावनात्मक संदेश देने के लिए नायाब तरीका अपनाया है. बहराइच में सैकड़ों जवानों ने कटोरा लेकर लोगों से भीख मांगी. होमगार्ड के जवानों का यह कहना है कि सरकार ने हमारी नौकरियों को खत्म कर दिया है जिससे हम बेरोजगार हो गए हैं अब हमारे पास भीख मांगने के सिवा कुछ भी नहीं बचा है.



 




होमगार्ड के जवानों ने यह भी कहा कि हम भीख में आए पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे ताकि बजट का हवाला देकर भविष्य में फिर किसी के पेट पर सरकारों द्वारा लात न मारी जाए. होमगार्ड के जवानों का कहना है कि एक तरफ पूरी दुनिया खुशियों की दीपावली मनाएगी लेकिन हम होमगार्डों के परिजनों की दिवाली काली बन कर रह जाएगी.




मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में होमगार्डों ने यह मांग की है कि भुखमरी के कगार पर पहुंचने से पहले होमगार्ड जवानों को उत्तर प्रदेश सरकार नौकरी पर वापस ले ताकि हम सभी के परिवार में खुशहाली बहाल हो.




मंत्री चेतन चौहान ने कहा- नहीं जाएगी 25 हजार होमगार्ड की नौकरी 




यूपी में होमगार्ड्स की छंटनी के मामले में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 25 हज़ार हो गार्ड्स को ड्यूटी से हटाने को लेकर अलग-अलग विभागों से चर्चा हुई है. होमगार्ड्स की आवश्यकता की बात पुलिस और गृह विभाग ने माना है. इसका पैसा कम पड़ता है, पुलिस विभाग के पास पैसा नहीं था, इसलिए हटाया गया है. इनकी सेवाएं सुचारू रहेंगी लेकिन ड्यूटी के दिनों में कुछ कटौती की जाएगी.




उम्मीद है कि सीएम इसपर कुछ फैसला लेंगे. चेतन चौहान ने कहा कि समस्या वित्त की है, जिसका समाधान निकालने की कोशिश हो रही है. बैठक में निकलकर यह आया है कि होमगार्डस की आवश्यकता है, ऐसे में इनकी सेवाएं लेने में वित्त की समस्या कैसे और कहां से लाया जाए, इसपर फैसला हो रहा है. गृह विभाग के पास कुछ फंड हैं, जिसको लेकर सुझाव आया है. 25 हज़ार जवानों की वर्तमान स्थिति यह है कि कुछ जवानों को मांग के मुताबिक़ कुछ काम मिल रहा है लेकिन कुछ फ़िलहाल बैठे हुए हैं. अगर पुलिस और गृह विभाग 25 हज़ार होमगार्ड्स को नहीं लेगा तो ये सभी होमगार्ड विभाग के पास आएंगे. ऐसे में पुलिस विभाग ने जिन 25 हज़ार जवानों को वापस किया है, उनमें कुछ जवानों से अभी ज़िलों में ज़रूरत के हिसाब से सेवाएं ली जा रही हैं.




90 हज़ार होमगार्ड हैं, जो अलग अलग जगहों पर ड्यूटी करते हैं. पुलिस में 31 हज़ार, डायल 100 में 7 से 8 हज़ार ड्राइवर का काम कर रहे हैं. जिनके ख़िलाफ़ कोई शिकायत नहीं आती है. वर्तमान सरकार ने ड्यूटी बढ़ाने का काम किया. उनके दैनिक भुगतान को 2018 में 125 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था. अब ये कोर्ट के आदेश पर बढ़कर 672 रुपये हो गया है. ये बढ़ोतरी सितंबर 2016 से लागू होगी. पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में बसपा सरकार में 100 से 200 हुआ था और सपा में 200 से 372 रुपये हुआ था. कल्याण कोष पहले 5 करोड़ था, जिसको बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. इस कोष से होमगार्डों को दुर्घटना में मुआवज़ा दिया जाता है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...