- फोन को तकिए के नीचे रखकर सो गई थी छात्रा
- अचानक सुबह हुआ धमाका, मौके पर ही मौत
कजाकिस्तान की एक स्कूली छात्रा को स्मार्टफोन चार्ज करना महंगा पड़ गया. छात्रा ने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाकर अपने तकिए के नीचे रख दिया था. अचानक स्मार्टफोन में धमाका हुआ और छात्रा की मौत हो गई.
कजाकिस्तान के बस्टोब की रहने वाली 14 साल की Alua Asetkyzy Abzalbek अपने स्मार्टफोन पर गाना सुन रही थी. सोने से पहले उसने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाया और तकिए के नीचे रख दिया.
पुलिस ने कहा कि उसने अपने स्मार्टफोन को पावर सॉकेट में प्लग किया गया था और सो गई. अचानक धमाका हुआ. धमाके के कारण उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की ही तरह फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि सुबह मोबाइल में धमका हुआ था. इस धमाके में छात्रा के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. हालांकि, स्मार्टफोन की कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें