गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

सरदार पटेल जयंती


यूपी में अफसरों को सरदार पटेल का संदेश भेजा गया है. इसके साथ ही उनकी एक तस्वीर भी है. आदेश में कहा गया है कि इस संदेश को सभी थानों और पुलिस दफ्तरों में लगाया जाए. कल यूपी के सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. सीएम योगी इसे हरी झंडी दिखाएंगे.


लखनऊ: 'लौह पुरुष' के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. कल 31 अक्टूबर को इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. लखनऊ में जीपीओ स्थित सरदार पटेल प्रतिमा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक ये दौड़ आयोजित की जाएगी. इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बाकी जिलों में सुबह 8 बजे से रन ऑफ यूनिटी का आयोजन होगा.


अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के मुताबिक सुबह 11 बजे सभी थानों और पुलिस ऑफिस में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाए. यह भी कहा गया है कि हर जिले में रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाए.इसके साथ ही शाम को पुलिस के जवान मार्च पास्ट भी करेंगे. इसमें छात्रों, खिलाड़ियों और पुलिस के जवानों समेत अन्य लोगों को शामिल किया जाए. अफसरों को सरदार पटेल का संदेश और उनका एक चित्र भी भेजा गया है. साथ ही साथ कहा गया है कि चित्र के साथ इस संदेश को सभी थानों, पुलिस लाइंस और पुलिस के सभी दफ्तरों में लगाया जाए. उधर आयोजन से पहले सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा है कि इस बार की दौड़ इसलिए भी विशेष है, क्योंकि अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद अब कश्मीर सही मायने में मां भारती का अखंड हिस्सा बना है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...