लखनऊ: यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख़्तार अंसारी के बेटे के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. इस छापेमारी में विभिन्न देशों से खरीदी गई 6 बंदूकों के साथ 4431 कारतूस भी बरामद हुए हैं. अब्बास अंसारी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था जिसमें एक लाइसेंस पर 6 शस्त्र खरीदने की बात सामने आई थी. लखनऊ पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से टीमें गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मुकदमे में लखनऊ के पते पर लिए गए शस्त्र लाइसेंस को बिना बताए दिल्ली ट्रांसफर कराने के भी आरोप है. अब्बास पर शस्त्र लाइसेंस में धोखाधड़ी करने पर शस्त्र नियमावली उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है.
छापेमारी में पुलिस को इटली, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया से मंगाए गए हथियार मिले. इसके अलावा इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल और सिंगल बैरल बंदूक भी मिली हैं. पुलिस सारे हथियारों को अपने साथ लखनऊ ले आई है.
छापेमारी में मिले ये हथियार
- इटली की डबल बैरल गन
- स्लोवेनिया की सिंगल बैरल गन
- साउथ कैटाफिल की मैगनम राइफल
- दिल्ली से खरीदी गई डबल बैरल गन
- मेरठ से खरीदी गई यूएस मेक रिवॉल्वर
- स्लोवेनिया से आयात की गई राइफल
- ऑस्ट्रिया की तीन पिस्टल की बैरल, दो मैगजीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें