गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तस्वीरें


अयोध्या में सरयू तट किनारे दीपोत्सव शुरू हो गया है. तट पर 5 लाख 51 हजार दिए जलाए गए जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. सरयू किनारे अलग-अलग 19 जगहों पर पर 1.5 लाख दिए जलाए गए. 4 लाख दिए राम के पैड़ी में जलाए गए. इस दीपोत्सव को गिनिज बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. अयोध्या में भारी उत्साह के साथ दूर-दूर से 'दीपोत्सव 2019' में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे. 'दीपोत्सव 2019' के भव्य कार्यक्रम के तहत अयोध्या में आयोजित मनमोहक शोभायात्रा में 14 साल का वनवास पूरा कर भगवान राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग को दिखाया जा रहा है.


इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे. 'दीपोत्सव 2019' के अवसर पर अयोध्या की जगमगाती तस्वीरें मंत्रमुग्ध कर देनें वाली है. दीपों से सजे सरयू के घाट की छटा मोहक लग रही है.इससे पहले, पुष्पक विमान से राम, सीता और लक्ष्मण के अयोध्या आगमन का प्रतीकात्मक मंचन किया गया. हेलीकॉप्टर को पुष्पक विमान माना गया.योगी आदित्यनाथ ने सीता-राम और लक्ष्मण की आरती उतारी. इसके बाद प्रभु श्रीराम के स्वरूप का योगी और महंत नृत्य गोपाल दास ने राजतिलक किया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य की उपसभापति वीना भटनागर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के हर सनातन धर्मावलंबी के लिए अयोध्या की पहचान उसी रूप में है, जैसे अन्य मतावलंबियों के लिए अपने-अपने पवित्र स्थलों की पहचान है.योगी आदित्यनाथ ने कहा दीपोत्सव कार्यक्रम अपने पवित्र स्थल और उनकी मर्यादा की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...