नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने सोमवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. तंजीन फातिमा पर बिजली विभाग ने हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में जुर्माना लगाया था. इस वजह से नामांकन के लिए बिजली विभाग की एनओसी जरूरी थी. तंजीन ने सोमवार सुबह पहले बिजली विभाग में 30 लाख रुपये का जुर्माना भरकर एनओसी ली, उसके बाद अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आजम खान भी पत्नी के साथ थे.
समाजवादी पार्टी ने रविवार को तंजीन फातिमा को रामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित करके सभी को हैरान कर दिया था. वजह ये है कि तंजीन पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं. इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खान के निर्वाचित होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
रामपुर की सीट आजम खान के लिए इज़्जत की लड़ाई बन गई है. बीजेपी इस बार हर हाल में यहां चुनाव जीतना चाहती है जबकि आजम की चिंता अपने गढ़ को बचाने की है. तंजीन फातिमा को चुनाव लड़ाने का विचार सहानुभूति फैक्टर को भुनाने का है. क्योंकि जबसे यूपी में बीजेपी की सरकार बनी है, वे कभी चैन से नहीं रह पाए. आजम खान व उनके परिवार के सदस्यों पर बीते तीन महीनों में 80 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें जमीन कब्जे, जालसाजी, किताब चोरी, भैंस व बकरी चोरी, अतिक्रमण आदि शामिल हैं.
रामपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भारत भूषण गुप्ता को चुनाव लड़ने का टिकट दिया है. उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. रामपुर में 50 प्रतिशत से भी अधिक मुस्लिम वोटर हैं. लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने भी मुस्लिम उम्मीदवार ही दिया है. आजम खान रामपुर सीट से नौ बार विधायक रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें