गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

यूपी सरकार के ढाई साल पूरे, योगी का दावा- एक भी दंगा नहीं हुआ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया है.


 


उन्होंने कहा कि बीते ढाई सालों में उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है और जनता का नजरिया भी बदला है. उन्होंने कहा कि 86 लाख किसानों के एक लाख तक के कर्ज को माफ किया गया.



 




सीएम योगी ने कहा," हमारे सभी मंत्रियों ने अच्छा काम किया है और मैं पीएम मोदी व अमित शाह जी का आभार व्यक्त करता हूं जिनके मार्गदर्शन में सरकार ने ढाई साल का सफर तय किया है."




उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसान की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रयास किए. गन्ना किसानों को भुगतान किया और किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को फायदा दिया.




 




योगी ने कानून व्यवस्था पर भी अपनी बात रखी और कहा कि बीते ढाई सालों में अपराधी प्रदेश छोड़ कर जाने को मजबूर हुए हैं और संगठनात्मक अपराध खत्म हुए हैं. साथ ही हर तरह के अपराधों में कमी दर्ज की गई है.




उन्होंने कहा,"14 साल के बनवास के बाद 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई, ढाई वर्ष में ही उसने राज्य की 23 करोड़ जनता का विश्वास जीता और यूपी को पहचान के संकट से निकाला."




सीएम योगी ने कहा,"हमने किसानों के लिए कई योजनायें बनाईं, 86 लाख किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ किये, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की और रिकॉर्ड मात्रा में किसानों से खरीददारी की."




उन्होंने कहा,"बीते ढाई वर्ष में राज्य में एक भी दंगा नही हुआ, दुर्दांत अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गये तथा डकैती, बलात्कार, लूट, फिरौती और बलवा के मामलों में भारी कमी आई है."




योगी आदित्याथ ने कहा,"ढाई वर्ष में बेसिक स्कूलों में 50 लाख नये बच्चे पहुंचे और सभी के लिए स्वेटर, यूनिफार्म, किताबें, खाने आदि का इंतजाम किया गया."



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...