दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में आवेदन दाखिल कर पी चिदंबरम ने तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, अलग बैरक, चश्मा, दवाएं और सुरक्षा की मांग की. इसके बाद कोर्ट ने चिदंबरम को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की इजाजत दे दी. अब उनको कोर्ट के आदेश और जेल मैनुअल के मुताबिक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- INX मीडिया मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चिदंबरम
- कोर्ट के आदेश और जेल मैनुअल के मुताबिक चिदंबरम को मिलेंगी सभी सुविधाएं
- पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल में खाने में रोटी, दाल और सब्जी दी जाएगी
दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. उनको तिहाड़ जेल गेट नंबर चार से ले जाया गया. इससे पहले गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम ने तिहाड़ जेल में वेस्टर्न टॉयलेट, चश्मा, दवाएं, सुरक्षा और अलग बैरक की मांग की है.
इसके लिए पी चिदंबरम की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट कपिल सिब्बल ने एक आवेदन दाखिल किया है. इसके बाद कोर्ट ने चिदंबरम को जेल में सभी सुविधाएं देने की मंजूरी दे दी. कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि पी चिदंबरम इंडियन टॉयलेट में बैठ नहीं पाते हैं. लिहाजा उनको जेल में वेस्टर्न टॉयलेट उपलब्ध कराया जाए. साथ ही चिदंबरम को जेल परिसर में सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए.
सीबीआई कोर्ट में एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि पी चिदंबरम को पहले से ही जेड कटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. लिहाजा उनको जेल परिसर में भी सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. सिब्बल ने कहा कि पी चिदंबरम को अलग बैरक में रखा जाए, क्योंकि वो दूसरे के साथ बैरक में नहीं रहना चाहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें