गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

सोनाक्षी सिन्हा के रामायण ज्ञान पर भड़के यूपी के मंत्री

Kaun Banega Crorepati के एक एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से रामायाण से संबंधित एक सवाल पूछ गया. सोनाक्षी के रामायण ज्ञान पर अब यूपी के मंत्री सुनील भराला (Sunil Bharala) भड़क गए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को 'धन पशु' (Dhan Pashu) बताया.



कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के एक एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से रामायाण से संबंधित एक सवाल पूछ गया. सवाल का जवाब ज़रा भी मुश्किल नहीं था. लेकिन सोनाक्षी को इसका जवाब नहीं मालूम था और इसके लिए उन्‍हें लाइफ लाइन तक का इस्तेमाल करना पड़ा. सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया गया. सोनाक्षी के रामायण ज्ञान पर अब यूपी के मंत्री सुनील भराला (Sunil Bharala) भड़क गए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को 'धन पशु' (Dhan Pashu) बताया. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को पढ़ने का समय नहीं होता और बस कमाई की फिक्र होती है.


सुनील भराला ने कहा, "मॉर्डन समय में ये लोग सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं. इन्हें सिर्फ पैसा कमाने और खुद पर इसे खर्च करने की परवाह रहती है. इन्हें इतिहास और भगवान के बारे में कोई जानकारी नहीं. इनके पास सीखने का वक्त नहीं है. इससे दुखद और कुछ नहीं हो सकता."


इस पर अमिताभ बच्चन भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने आखिरकार उनसे पूछ ही लिया कि "आपके पिताजी का नाम है शत्रुघ्न, आप जिस घर में रहती हैं, उसका नाम है रामायाण. आपके जितने चाचा हैं, उन सबके नाम रामायण से संबंधित हैं, आपको यह नहीं पता कि लक्ष्मण के लिए लाए थे संजीवनी बूटी?" फिर क्‍या था शो जैसे ही ऑन ऐयर हुआ सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...