देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाए जाने से लोगों में काफी दहशत है. सितंबर में इस एक्ट के लागू होने के बाद पिछले 5 दिनों में कई भारी-भरकम चालान काटे जाने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं, और अब चालान काटे जाने के बाद लोग अजीबोगरीब प्रतिक्रिया करने लगे हैं.
चालान काटे के जाने के बाद दिल्ली के शेख सराय फेज 1 में एक शख्स ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. वह ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान काटे जाने से बेहद खफा था और गुस्से में आकर उसने अपनी ही बाइक में आग लगा दी.
सड़क पर बाइक में आग लगा दिए जाने से वहां आग तेजी से फैलने लगी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा और फिर जाकर आग बुझाई जा सकी.
पुलिस ने बाइक सवार शख्स को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में लग रहा है, फिलहाल उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें