प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को हाईकोर्ट का नोटिस तामील हो गया है. बीजेपी नेता और उनके खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा ने उन पर केस किया था. आजम को अब इस नोटिस का जवाब देना होगा. अदालत ने उन्हें जवाब देने के लिए चार हफ़्तों की मोहलत दी है. इस मामले में अब सोलह अक्टूबर को सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि रामपुर से सपा के सांसद आजम खान के निर्वाचन को रद्द कर वहां फिर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेत्री जयाप्रदा ने जुलाई महीने में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी.
जयाप्रदा की इस अर्जी पर हाईकोर्ट ने आजम खान को नोटिस जारी किया था. उनके रामपुर में नहीं होने की वजह से काफी दिनों तक उन्हें नोटिस तामील नहीं कराया जा सका था. इस पर हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया था और रामपुर के डिस्ट्रिक्ट जज से रिपोर्ट मांगी थी.
हाईकोर्ट में आज जस्टिस एसडी सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत को यह जानकारी दी गई कि आजम खान को हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिस तामील हो चुका है. आजम के वकील भी आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद थे. अदालत ने आजम खान को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने की मोहलत दी है.
जयाप्रदा ने आरोप लगाया था कि आजम खान पहले से ही रामपुर की मोहम्मद अली जौहर युनिवर्सिटी में चांसलर के पद पर हैं. यह लाभ का पद है और इस पद पर रहते हुए लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा जा सकता था. अदालत ने जयाप्रदा की इस अर्जी को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए आजम को नोटिस जारी किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें