गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 7 सितंबर 2019

रुकावटें सफर का हिस्सा होती हैं


 


लखनऊ: इसरो का कार्यक्रम चंद्रयान-2 सफलता से मात्र एक कदम ही दूर था, लैंडर विक्रम चांद पर उतरने ही वाला था कि अचानक उसका संपर्क इसरो से टूट गया. उस वक्त लैंडर चांद की सतह से करीब 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. इसके बाद से पूरे देश के लोग इसरो वैज्ञानिकों का हौसला बढा रहे हैं.


 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है- इसरो की पूरी टीम और हर सदस्य पर गर्व है. रुकावटें सफर का हिस्सा होती हैं, बिना उनके सफलता मुमकिन नहीं. पूरा देश आपके साथ है और आप पर भरोसा करता है.



 




बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियां इसरो वैज्ञानिकों के लिए ट्वीट कर रही हैं. प्रियंका गांधी से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख विपक्षी दल बीएसपी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.




सीएम योगी ने कही ये बात-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय वैज्ञानिकों को हौसला देते हुए ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- हमें भारतीय वैज्ञानिकों, उनके परिश्रम, मेधा और विजन पर गर्व है. आप सभी निरंतर हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं. पूरा देश आप सभी के साथ खड़ा है.




मायावती ने भी बढ़ाया हैसला
मायावती ने लिखा- चाँद पर कदम रखने के लिए चन्द्रयान-2 मिशन ने समस्त भारतीय जनमानस को रोमांचित किया है. इस सम्बंध में भारतीय वैज्ञानिकों खासकर इसरो के वैज्ञानिकों ने अबतक जो भी सफलता प्राप्त की है वह गर्व करने लायक है व उसकी सराहना की जानी चाहिए.




अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- साथ ही, आगे बढ़ते रहने के लिए यह जरूरी है कि निराशा, हताशा व दुःखी कतई न हों और यह भी याद रहे कि 'गिरते हैं शहसवार मैदान-ए-जंग में, वह तिफ्ल (बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले'. वैज्ञनिकों को देशहित में काम करते रहने के लिए उनके हौंसले बढ़ाते रहने की जरूरत है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

पीड़ितों को घर पर मिलेगी एफआईआर की कॉपी, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश — शहर में पुलिसिंग को अधिक पार...