प्रयागराज: इन दिनों गंगा और यमुना उफान पर हैं और जिले की करीब 5 लाख की आबादी इस बाढ़ से प्रभावित है. फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है. साथ ही सेना से भी मदद मांगी गई है.
प्रभावित इलाकों के सभी स्कूल कॉलेज अगले पांच दिनों तक बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है जो लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा रही है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है.
प्रयागराज के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है और सड़कों पर नावें चल रही हैं. नदियों के किनारे बने तमाम मठ मंदिर और आश्रम भी बाढ़ में डूबे हुए हैं. करीब एक लाख लोगों को अभी तक सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक बाढ़ का कहर आने वाले हफ्ते भर और बना रह सकता है. उसके बाद भी पानी के उतरने में कितना वक्त लगेगा और जीवन कितने दिन में सामान्य हो पाएगा ये देखना होगा. कंट्रोल रूम के नंबर हैं- 0532- 2641577 और 2641578.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें