लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अपने ही किडनैपिंग की साजिश रची. वह ऐसा कर अपनी पत्नी के आशिक जसवीर को जेल भिजवाना चाहता था. युवक ने जसवीर द्वारा खुद के किडनैप हो जाने की बात कहकर पत्नी से पांच लाख रुपए की मांग की. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामले के बारे में बताते हुए सिटी एसपी अभिनंदन कहते हैं कि युवक ने अपहरण की साजिस अपनी पत्नी के आशिक को जेल भिजवाने के लिए रची. सिटी एसपी ने बताया की युवक की पत्नी का संबंध उसके एक रिश्तेदार जसवीर से है. पुलिस ने ये भी बताया कि युवक ने जसवीर से 7 हजार रुपये उधार ले रखे थे.
एसपी ने बताया कि मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस मामले की और जानकारी जुटा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को चकमा देने वाले इस आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें