नोएडा: नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की एक टीम ने मानवता की मिसाल पेश की. बस में नकद वाला बैग भूल आए एक बुजुर्ग को टीम से मदद मिली. स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे इकट्ठा कर उन्हें दिये.
लकवे से ग्रस्त यह बुजुर्ग मंगलवार सुबह फर्रूखाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे वह डॉक्टर को दिखाने और दवा खरीदने के लिए दादरी जा रहे थे
नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी अरविंद पाठक ने कहा, '' यह अहसास करते हुए कि वह अपना बैग भूल आए जिसमें पैसे, कपड़े और अन्य चीजें थे, वह घबरा गए. पुलिस उसे नौ बजे थाने लेकर आयी.''
उन्होंने कहा, '' बुजुर्ग चिंतित थे और चीजें याद नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने हमें बताया कि वह फर्रूखाबाद से आए हैं और अपना बैग बस में भूल गए हैं. ''
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की दशा देखकर करीब 50 पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से 3880 रूपये एकत्र किये और उन्हें दे दिये.
पाठक ने कहा , '' थाने में हमने उसे तसल्ली देने का प्रयास किया और उसे नाश्ता कराया. वह एक घंटे बाद दादरी के लिए रवाना हुए.''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें