मेरठ: यूपी में एनकाउंटर का दौर जारी है. पुलिस एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है. हाल ये है कि अपराधी थानों में पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं और खुद ही जेल की सलाखों के पीछे जाना कुबूल कर रहे हैं. हाल ही में मेरठ और मुजफ्फरनगर से एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं.
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर
मुजफ्फरनगर जनपद की मंसूरपुर पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने बाइक सवार दो शातिर हथियार सप्लायरों कादिर व समीर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों के कब्जे से 1 बाइक, 8 तमंचे, 15 कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों के खिलाफ लूट, गोकशी और हत्या के आधा दर्जन मुकदमे थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
मेरठ में एनकाउंटर
बुधवार की रात नौचंदी थाना क्षेत्र में कार और बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर धर दबोचा. हालांकि इस दौरान बदमाशों के कुछ साथी कार सहित मौके से फरार हो गए. मगर एसपी सिटी का दावा है कि जल्द ही फरार बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि नौचंदी थाना पुलिस नौचंदी ग्राउंड में गश्त कर रही थी.
इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और स्विफ्ट कार सवार युवकों से पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की तो कुछ बदमाश मैदान छोड़कर कार में सवार होकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अनीस और लाला उर्फ काला बताए. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके फरार साथियों की तलाश में क्षेत्र में कांबिंग कराई जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें