- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अफगानी शख्स हुआ गिरफ्तार
- कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक जब्त सोने की कीमत करीब 73 लाख
तस्कर हमेशा तस्करी करने के लिए नए नए तरीके ईजाद करते हैं लेकिन हर बार वो कामयाब नहीं हो पाते हैं. ऐसे ही एक तस्करी के मामले को कस्टम डिपार्टमेंट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बेनकाब किया. जहां एक एयरपोर्ट पर एक अफगानी नागरिक बड़ी ही चलाकी से जूतों के तलवों में 2 किलो सोना छुपा कर लेकर जा रहा था जिसकी कीमत 73 लाख बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कस्टम डिपार्टमेंट ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो बड़ी चालाकी से अपने जूतों के तलवों में 2 किलो सोना छुपाकर ले जा रहा था. कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक सोने की कीमत करीब 73 लाख है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10 सितंबर को एक खुफिया जानकारी के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर काबुल से आए एक अफगानी नागरिक को रोका गया. उसकी तलाशी की कोशिश की गई तो वो आनाकानी करने लगा, जिसके बाद अधिकारियों को शक हुआ. उसके काले रंग के लेदर के जूते निकलवाए गए तो कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए उसके दोनों जूतों के तलवों में 1 -1 किलो वजन के सोने के बिस्किट रखे हुए हुए थे.
कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक उन 1 -1 किलो वजन के सोने के बिस्किट कीमत करीब 73 लाख है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये सोना वो तस्करी के लिए ला रहा था और उसे दिल्ली में किसी को सप्लाई करना था. कस्टम के अधिकारियों ने अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें