स्कूल यूनिफॉर्म में बैग के साथ हवा में कलाबाजी दिखाते दो स्टूडेंट्स का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में यह चर्चा का विषय बन गया. बच्चों की कलाबाजी को ख्याति प्राप्त जिमनास्ट नादिया कॉमानेसी ने भी सराहा. वहीं, भारत के खेलमंत्री ने भी बच्चों के टैलेंट को सराहा है. इंडिया टुडे की टीम ने सोशल मीडिया पर चर्चित दोनों बच्चों की न सिर्फ पहचान की बल्कि उनसे जाकर भी मिली.
यह दोनों बच्चों कोलकाता के रहने वाले हैं. इनमें से एक 12 साल का छात्र मुहम्मद एजाजुद्दीन है तो दूसरी 11 साल की जशिका खान है.
यह दोनों बच्चे बहुत गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. एजाजुद्दीन का निकनेम अली और जशिका का लवली है. दोनों ने अभी हाल में डांस क्लास ज्वाइन की है जो उनके इस टैलेंट को भी निखार रहे हैं.देश के खेलमंत्री किरण रिजिजू ने भी इन दोनों बच्चों के टैलेंट को देखा और उन पर कमेंट किया. अब वह इन दोनों बच्चों की जानकारी मंगवा रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें स्कूली छात्र और छात्रा स्कूल जाते समय हवा में कलाबाजी कर रहे हैं और सड़क पर डांस कर रहे हैं. किसी ने उनका यह वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें