गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

गाज़ियाबाद में ‘हिट एंड रन’ के शिकार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 सितंबर को हुए हिट एंड रन में बुरी तरह से घायल शख्स की मौत हो गई है. युवक की पहचान वेद प्रकाश खत्री के रूप में हुई है जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. 1 सितंबर को ही देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है.



 


दिल्ली-मेरठ जीटी रोड पर एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वेद प्रकाश को मोदीनदर के य़शोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया.



 




1 सितंबर की शाम को अपने घर जाते समय एक काली होंडा सिटी कार ने प्रकाश खत्री को टक्कर मार दी थी. आनन-फानन में उसे जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लगातार बिगड़ती हालत को देखकर वहां डॉक्टर्स ने वेद के परजनों को उसे य़शोदा अस्पताल में ले जाने की सलाह दी.




डॉक्टरों के अनुसार वेद प्रकाश को ब्दिमाग में चोट लगी थी जिसकी वजह से कई सारे खून के थक्के बन गए थे. थक्कों की वजह से वो कोमा में जा चुका था. सीटी स्कैन में इसकी जानकारी मिली.




डॉक्टरों ने बताया कि वो लोग लगातार उसके ब्लडप्रेशर को कंट्रोलल करने की कोशिश कर रहे थे पर सोमवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई.




इस मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस हाथ अभी भी खाली हैं. आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी है. हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कलश यात्रा को रोकने पर हंगामा: विधायक के कपड़े फटे, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  गाजियाबाद। सौरव दीक्षित(समाचार संपादक) गुरुवार को लोनी में राम कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई, जि...