गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 22 सितंबर 2019

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट रिश्वतलेते हुए गिरफ्तार



  • वेंडर से ली थी तीन हजार रुपये रिश्वत

  • सीबीआई और रेलवे विजिलेंस ने की कार्रवाई


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और रेलवे विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. इस दौरान चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट रफीक अहमद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रिश्वत की शिकायत पर की गई. सीबीआई ने स्टेशन मास्टर और टीटी समेत अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की. सीबीआई और रेलवे विजिलेंस ने चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट रफीक अहमद के खिलाफ रिश्वतखोरी की निरंतर शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की.


बताया जाता है कि एक वेंडर ने अहमद के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. अहमद ने वेंडर से तीन हजार रुपये की रिश्वत ली थी.


चंद माह बाद थी रिटायरमेंट


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार रफीक अहमद चंद माह बाद ही रिटायर होने वाले थे. इससे पहले ही रिश्वत लेते हुए वह गिरफ्तार हो गए. बता दें कि रेलवे के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायतें निरंतर सामने आती रहती हैं.


इनका अधिकतर शिकार वेंडर होते हैं. रेलवे ने इसे रोकने के लिए ही अपने स्तर पर विजिलेंस का गठन कर रखा है. विजिलेंस की टीमें समय-समय पर छापेमारी भी करती रही हैं. लेकिन फिर भी रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...