गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

गाजियाबाद में चला ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’, पुलिस ने 1016 वाहनों का काटा चालान


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में  दो घंटे के विशेष अभियान 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत यातायात उल्लंघन के लिये 1000 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया और 583 तिपहिया वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 1016 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और बिना वैध पंजीकरण दस्तावेज के सड़क पर चलाने के आरोप में ऑटो और टेम्पो समेत 583 तिपहिया वाहनों को जब्त किया गया.


 


उन्होंने बताया कि यह मुहिम जिले के सभी 17 पुलिस थाना क्षेत्रों में चलायी गयी थी और यह आने वाले दिनों में जारी रहेगी.



 




बता दें कि यूपी में नए मोटर व्हीकल एक्ट की दरें कम हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक़ जिन विषयों में केंद्र ने राज्य को संसोधन का अधिकार दिया है, उसपर विचार करके उनमें नई दरें तय की जाएंगी. कंपाउंडिंग यानी मौके पर अपना ज़ुर्म कुबूल कर फाइन भरने वालों को कुछ राहत दी जा सकती है.




सीट बेल्ट न लगाने, आरसी ना होने और हेलमेट न लगाने जैसे अपराध करने पर फाइन केंद्र की दर से कुछ कम हो सकता है. यूपी में जून में यातायात को लेकर जुर्माने की दरें बढ़ाई गईं थीं, ऐसे में केंद्र का कानून लागू होने के बाद वर्तमान दरों में बढ़ोतरी तय है लेकिन नए नियम के तहत जितनी दर केंद्र ने तय की है, उससे जुर्माने की रक़म कुछ कम रखी जा सकती है.




परिवहन विभाग में जून में हुए संशोधित प्रस्ताव में भी संशोधन किया जाएगा. केंद्र की तरफ से मोटर विकल ऐक्ट लागू किये जाने के बाद यूपी का परिवहन विभाग संशोधन प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इसको लेकर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा. मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राज्य में नई दरें लागू होंगी.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...