गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

दिल्ली महिला आयोग ने सेक्स रैकेट के मामले में Justdial को भेजा नोटिस



  • सेक्स रैकेट के मामले में 'Justdial' को नोटिस

  • सेक्स रैकेट के मामलों में दिल्ली में 4 से अधिक एफआईआर


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में स्पा सेन्टरों में चल रहे सेक्स रैकेट के मामले में Justdial कंपनी को नोटिस भेजा है. आयोग ने पिछले कुछ दिनों में राजधानी में स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया और उसमें बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है.


इन स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के मामलों में दिल्ली में 4 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई लड़कियों को बचाया गया है. आयोग को सूचना मिली है कि स्पा और मसाज पार्लर के विज्ञापन 'justdial.com' वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. आयोग ने इस मामले में जांच शुरू की है.


आयोग ने इस सम्बन्ध में 'Justdial' कंपनी को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है. आयोग ने वेबसाइट पर पंजीकृत स्पा सेंटरों की जानकारी मांगी है. कंपनी से वेबसाइट पर पंजीकृत स्पा/मसाज सेंटर के नाम, उनका पता, वो 'Justdial' पर कब से पंजीकृत हैं, पंजीकृत स्पा सेंटर कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान करते हैं, आदि की जानकारी मांगी है.


क्या सैक्स रैकेट की शिकायत आई?


साथ ही आयोग ने 'Justdial' से पूछा है कि कंपनी स्पा सेंटर को अपनी वेबसाइट पर पंजीकृत करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाती है, क्या स्पा सेंटर की जानकारी वेबसाइट पर सार्वजानिक करने से पहले उसके द्वारा दी गई जानकारी को जांचा परखा जाता है? इसके अलावा आयोग ने पूछा है कि क्या किसी स्पा सेंटर के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने कि शिकायत आई है, अगर हां, तो क्या उसको सम्बंधित अधिकारियों को भेजा गया?




सूचना मिली है कि कई लाइसेंस और बिना लाइसेंस वाले स्पा सेंटर ने खुद को वेबसाइट पे पंजीकृत करवा लिया है और लोग अवैध गतिविधियां चला रहे स्पा सेंटर की जानकारी इस वेबसाइट से ले रहे हैं. आयोग ने कंपनी को 26 तारीख तक जवाब देने को कहा है.


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'हमने justdial को नोटिस भेजा है क्योंकि लोग वेबसाइट से अवैध गतिविधियां चला रहे स्पा की जानकारी ले रहे थे, साथ ही वेबसाइट का डेटा सेक्स रैकेट चला रहे स्पा सेंटर की जांच के लिए बहुत सहायक होगा. साथ ही वेश्यावृत्ति की गतिविधियों पर कड़ी रोक लगानी चाहिए और इन स्पा सेंटर के खिलाफ कोई भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. आयोग दिल्ली में सेक्स रैकेट बैन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.'




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...