गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

दौड़ाकर दोस्तों ने युवक को मारी गोली


मेरठ: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त को भरे बाजार में दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा और उसे गोली मारकर फरार हो गए. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में अभी तक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.


 


जानकारी के मुताबिक शाह पीर गेट निवासी शावेज कढ़ाई बुनाई का काम करता है. परिजनों के मुताबिक शावेज अपने कुछ दोस्तों के साथ पुल पर खड़ा होकर बात कर रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने दोस्तों से विवाद हो गया.



 




आरोप है कि इसके बाद शावेज के दोस्तों ने उसे जमकर पीटा. शावेज आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा तो आरोपियों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. दो गोली शावेज के पेट में लगीं और वह जमीन पर गिर गया। उधर, भरे बाजार गोलियां चलते ही सड़क पर हड़कंप मच गया. इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.




पुलिस द्वारा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी सिटी ने बताया कि अब तक दो आरिपियों बिल्लू ओर नाजिम की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...