साथ निभाना साथिया सीरियल में मशहूर हुईं गोपी बहू की देवोलीना भट्टाचार्य बॉस सीजन 13 में नजर आने वाली हैं. बिग बॉस में उनकी एंट्री लगभग तय बताई जा रही है. गोपी बहू की किरदार में बेहद संस्कारी बहू के रूप में नजर आने वालीं देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी हॉट अंदाज में फोटो शेयर करती रहती हैं.
मुंबई: छोटे पर्दे पर 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू के किरदार से फेमस हुईं देवोलीना भट्टाचार्य जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 में नजर आने वाली हैं. गोपी बहू के किरदार में बेहद संस्कारी बहू की भूमिका में नजर आने वालीं देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी हॉट अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में अब देखना होगा कि देवोलीना किसी कंट्रोवर्सी से बच पाती हैं या नहीं. बता दें कि शो का प्रसारण 29 सितंबर से रात के 10:30 बजे सप्ताह में सातों दिन होगा.
देवोलीना भट्टाचार्य का परिचय
मूल रूप से शिवसागर असम की रहने वालीं देवोलीना की प्रारंभिक पढ़ाई भी असम से ही हुई है. 29 साल की देवोलीना ने डांस इंडिया डांस सीजन 2 से साल 2010 में डेब्यू किया था. देवोलीना जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उतना ही बेहतर डांस भी करती हैं.
विवादों से भी रहा है नाता
देवोलीना भट्टाचार्य कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. साल 2015 में वह साथ निभाना साथिया में ही परिधि का किरदार निभाने वालीं लवलीन कौर सासन के साथ विवादों में आ गई थीं.
उस समय चर्चा थी कि देवोलीना शो में लवलीन की इंट्री से नाखुश हैं. इसके बाद साल 2016 में साथ निभाना साथिया में जिगर का रोल करने वाले विशाल सिंह के साथ भी देवोलीना का मनमुटाव हुआ. हालांकि, यह विवाद जल्द ही खत्म हो गया.
खबरों के मुताबिक इस बार शो में साथ निभाना साथिया की देबोलीना भट्टचार्या और दिल से दिल तक के सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट हो सकते हैं.रश्मि देसाई, दलजीत कौर, शिविन नारंग और आरती सिंह जैसे सितारों के भी शो में शामिल होने की चर्चा है. बता दें कि शो का प्रसारण सप्ताह में सातों दिन रात के 10:30 बजे से होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें