गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

बीमार बेटी का इलाज कराने अलीगढ़ पहुंचे मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला

अलीगढ़: यूपी के कन्नौज का एक मुस्लिम परिवार बीमार बेटी का इलाज कराने ट्रेन से अलीगढ़ पहुंचा था. आरोप है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर परिवार के साथ मारपीट की गई. पीड़ित लोगों ने दावा किया कि हिन्दुवादी संगठन के लोगों ने उन्हें पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.



कन्नौज के रहने वाले शहीम अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. शहीम के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. जब ट्रेन अलीगढ़ पहुंची तो सभी लोग प्लेटफॉर्म नंबर सात पर उतरे.



 




आरोप है कि यहां उनके साथ पीले कपड़े पहने लोगों ने मारपीट शुरु कर दी. उनके गले में हिन्दुवादी संगठन का कार्ड भी पड़ा हुआ था. शहीम और उनसे साथी तौफीक की इन लोगों ने जम कर पिटाई की. ये लोग अपना दोष पूछते रहे और लोगों से बचाने की गुहार लगाते रहे.




वहीं इस मामले में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन से उतरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें दो पुरुषों को चोट आई है. ट्रेन से उतरते समय दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जावेद ने कहा कि दोनों पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है.




इस घटना के बारे में जब एएमयू के छात्रों को पता चला तो वो भी मेडिकल कॉलेज और जीआरपी थाने पहुंच गए. छात्र नेता जैद ने कहा कि जब मारपीट की जा रही थी तब पुलिस कहां थी. पीड़ितों को एक ग्रुप के लोगों ने पीटा है. भीड़ इस तरह किसी को पीट रही है ये ठीक नहीं है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...