गाजियाबाद: बीजेपी नेता बीएस तोमर की हत्या के मामले में पुलिस ने AIMIM नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि AIMIM नेता हाजी आरिफ ने हत्या की साजिश रची थी. आरिफ पार्टी का वेस्ट यूपी प्रभारी है और उसकी पत्नी डासना नगर पंचायत की चेयरमैन हैं.
गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी कॉल डिटेल्स और पुलिस की जांच से पता चला कि आरिफ इस साजिश में शामिल था. इस मामले में ये 12वीं गिरफ्तारी है.
उन्होंने बताया कि बुधवार रात को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संगीन मामले में हत्या के समय तत्कालीन थाना मसूरी एसएचओ और चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई हुई थी.
पुलिस की जांच के मुताबिक ये लोग डॉक्टर बीएस तोमर से रंजिश रखते थे और उन्हें क्लीनिक के बाहर 5 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें