- कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
- मौके से फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दरअसल, सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस की गाड़ी पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरधाम के पास दिल्ली पुलिस ने जब कार में सवार इन बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक बदमाश अक्षरधान से गीता कॉलोनी की ओर भागे. दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
कार में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सादी वर्दी में ट्रैप लगाया हुआ था. दरअसल, जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के बाहर आकर सवारी बैठाकर लूटपाट करते हैं. जिसके बाद एक सफेद रंग की कार में आए बदमाश सवारी बैठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश गीता कॉलोनी तरफ भाग गए. जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है और आस-पास के इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को नोएडा सेक्टर 39 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें