मथुरा: यूपी के मथुरा से एनकाउंटर का एक मामला सामने आया है. थाना हाईवे इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी पकड़ा गया. उसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. एनएच-2 पर बाजना पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने वृंदावन के रहने वाले नरसिंह से मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिए थे. पीड़ित ने ये खबर पुलिस को दी.
पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरु कर दी. सुबह में दो बजे करीब भरतपुर रोड पर पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी घायल हो गया.
इरफान उर्फ दाऊद को पुलिस की गोली लगी जबकि उसका साथी वीरेंद्र अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. गिरफ्तार हुए इस शातिर लुटेरे के पास से पुलिस को दो हजार रुपये, मोबाइल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ.
एसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश जारी है और इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें