गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

दाऊद की नीलामी की प्रतिक्रिया शुरू

अंडरवर्ल्ड डॉन व 1993 मुंबई धमाकों के गुनहगार दाउद इब्राहिम की एक अन्य संपत्ति की नीलामी होने जा रही है. स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट के तहत मुंबई के भिंडी बाजार स्थित दाउद से जुड़ी संपत्ति की नीलामी 9 अगस्त को होने जा रही है. इस एक्ट को साफेमा भी कहते हैं.


गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने साफेमा के तहत मुंबई, औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है. इन 9 संपत्तियों में से एक संपत्ति दाउद के परिवार के नाम से है. यह संपत्ति मासूला बिल्डिंग (सी.एस. नं0 4275) है. यह 24/26 पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है और 28/29 बाप्टी रोड, भिंडी बाजार, मुंबई-3 में है जिसे अमीना बिल्डिंग भी कहते हैं.



दाउद से जुड़ी इस संपत्ति का आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है. जिसके लिए 25 लाख रुपए बयाना राशि के तौर पर जमा करने होंगे. बयाना राशि को जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है. जिसके बाद 9 अगस्त को वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम मे सुबह 10 से 12 बजे तक ई-ऑक्शन, सार्वजनिक नीलामी और सीलबंद निविदा के तहत नीलामी का प्रावधान किया गया है.


दाउद से जुड़ी इस संपत्ति की नीलामी के लिए साफेमा के तहत विज्ञापन निकाला गया है. जिसकी खरीद के लिए इच्छुक पक्ष साफेमा अधिकारियों के साथ संपत्ति का निरीक्षण 24 जुलाई को कर सकेंगे.


आपको बता दें कि पिछले वर्ष साफेमा के तहत दाउद से जुड़ी तीन संपत्तियों  की बोली सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट नामक संस्था ने  11.50 करोड़ रुपए में जीती थी. इन तीन संपत्तियों में शबनम गेस्ट हाउस, दामरवाला बिल्डिंग और होटल रौनक अफरोज शामिल थे. दाउद से जुड़ी संपत्ति की नीलामी से इस बार 2-3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट नीलामी के लिए बोली लगाने वालों की सूची में अग्रणी रहेगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...