गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 अगस्त 2019

बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पिता को ही पीटा, अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह में अपने बच्चे के साथ  जा रहे पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)



 


दरअसल ग्रेटर नोएडा के कुलसेरा गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले किशन अपने 2 बच्चों और साले के 2 बच्चों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. उसी दौरान बाजार में बच्चों ने समोसा खाने की जिद की तो किशन बच्चों को कार में छोड़कर ही समोसा लाने चले गए.


 


जब वो अपने बच्चों के लिए समोसा लेकर वापस आ रहे थे तो किसी ने अफवाह उड़ा दी कि वो बच्चों को चुराकर कहीं ले जा रहे हैं. इस अफवाह के बाद वहां भीड़ जमा हो गई और बिना सच्चाई जाने पिता किशन को बुरी तरह पीटने लगे.


भीड़ के द्वारा पिटाई की खबर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित पिता किशन को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.पुलिस ने अफवाह फैलाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में एक बूढ़ी महिला की बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर दी थी जबकि वो महिला बच्ची की दादी थी.


 


 


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...