गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 अगस्त 2019

बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पिता को ही पीटा, अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह में अपने बच्चे के साथ  जा रहे पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)



 


दरअसल ग्रेटर नोएडा के कुलसेरा गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले किशन अपने 2 बच्चों और साले के 2 बच्चों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. उसी दौरान बाजार में बच्चों ने समोसा खाने की जिद की तो किशन बच्चों को कार में छोड़कर ही समोसा लाने चले गए.


 


जब वो अपने बच्चों के लिए समोसा लेकर वापस आ रहे थे तो किसी ने अफवाह उड़ा दी कि वो बच्चों को चुराकर कहीं ले जा रहे हैं. इस अफवाह के बाद वहां भीड़ जमा हो गई और बिना सच्चाई जाने पिता किशन को बुरी तरह पीटने लगे.


भीड़ के द्वारा पिटाई की खबर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित पिता किशन को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.पुलिस ने अफवाह फैलाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में एक बूढ़ी महिला की बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर दी थी जबकि वो महिला बच्ची की दादी थी.


 


 


 


 


 


मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार

मथुरा: यूपी के मथुरा से एनकाउंटर का एक मामला सामने आया है. थाना हाईवे इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी पकड़ा गया. उसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 


हालांकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. एनएच-2 पर बाजना पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने वृंदावन के रहने वाले नरसिंह से मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिए थे. पीड़ित ने ये खबर पुलिस को दी.


 






पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरु कर दी. सुबह में दो बजे करीब भरतपुर रोड पर पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी घायल हो गया.




इरफान उर्फ दाऊद को पुलिस की गोली लगी जबकि उसका साथी वीरेंद्र अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. गिरफ्तार हुए इस शातिर लुटेरे के पास से पुलिस को दो हजार रुपये, मोबाइल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ.




एसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश जारी है और इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.



खुलेआम पीने वालो, यहां 'महंगी' पड़ेगी शराब

अब सड़क किनारे, पार्किंग, पार्क या बाजार में खुलेआम शराब पीना महंगा सौदा साबित होगा। पकड़े जाने पर न केवल अदालतों के धक्के खाने पड़ेंगे बल्कि गाड़ी तक इम्पाउंड हो सकती है। चलती या खड़ी गाड़ी में भी शराब पीना जुर्म होगा। यही नहीं, पहली बारी पकड़े जाने पर 5 हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बारी पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगेगा। यदि इसकी भरपाई नहीं की गई तो आरोपी की प्रॉपर्टी तक अटैच होने का खतरा है।



खुलेआम शराब पीने के आदी लोगों पर लगाम लगाने के लिए सामने आए इस फैसले की जानकारी आबकारी व कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिसूचना जारी हो गई है और इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति केवल अपने घर को छोड़कर ऐसे किसी भी स्थल पर शराब नहीं पी सकेगा जो पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 के तहत इसके लिए लाईसेंस्ड या प्राधिकृत नहीं है। यानी कि अब सड़क पर या आसपास, पार्क, पार्किंग, बाजार या नदी किनारे शराब का सेवन करना अपराध होगा।

उन्होंने कहा कि चलती गाड़ी या खड़ी गाडी में भी शराब पीना जुर्म होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को काबू में करने के लिए सहायक आबकारी व कराधान अधिकारी (आबकारी) रैंक के अफसर के पास पवर हैं। वह आरोपी को रोककर रखेगा और ऐसे मामले में 24 घंटों के भीतर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) सह जिला कलेक्टर को मामला भेज देगा।


 


उन्होंने कहा कि कलेक्टर या तो मामले को ट्रायल के लिए अदालत को रेफर कर सकते हैं या पहली बार अपराध के लिए 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति, दूसरी बार और इसके बाद हर बार अपराध के लिए 10,000 रुपये प्रति व्यक्ति का जुर्माना लगाकर खुद मामले का निपटारा कर सकेंगे। इसके अलावा मालिक या परिसर के कब्जाधारक और गाड़ी के ओनर सहित ऐसे संदिग्ध अपराधी के खिलाफ कार्रवाई से पहले उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। यदि आरोपी के बारे में यह बात सामने आई कि उसने शराब पीकर हुड़दंग किया तो उसे एक उचित अवसर दिए बिना जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। यदि अपराधी को शराब पीने के बाद उपद्रव करता पाया जाता है तो इस मामले को ट्रायल के लिए अदालत को रेफर किया जाएगा।

कलेक्टर अपनी संतुष्टि के लिए अपराधी की जमानत या प्रतिभूति जमा होने पर अपराधी को भी छोड़ सकता है। बहरहाल, यदि अपराधी कलेक्टर की तरफ से लगाए गए जुर्माने को भरने के लिए तैयार है तो आरोपी को जुर्माने की वसूली पर तुरंत छोड़ दिया जाएगा। यदि अपराधी अपनी वास्तविक पहचान बताने में और कलेक्टर द्वारा तय की गई जमानत को भरने में विफल रहता है तो ऐसे मामले को ट्रायल के लिए क्षेत्र की अदालत को रेफर कर सकता है। यदि असंतुष्ट व्यक्ति अपील करता है तो कलेक्टर अपने विवेक पर जब तक अपील लंबित रहती है, उस व्यक्ति को निर्दोष मान सकता है।

यदि कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं भरता है तो ऐसे व्यक्ति की प्रॉपर्टी को अटैच करके नीलामी द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। यहां तक कि अब पब्लिक प्लेस पर शराब पीने के लिए इस्तेमाल में लाई गई गाड़ी को इम्पाउंड भी किया जा सकेगा और जब्त किए गए वाहन की नीलामी से जुर्माने की अदायगी करेगा। नीलामी में बची शेष राशि गाड़ी के मालिक को सौंप दी जाएगी।


पाकिस्तान धर्म परिवर्तन मामला


 


पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन का मामला भारत में सुर्खियों में है. भारत में मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पाकिस्तान सरकार पर भी इसका दबाव बढ़ गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित सिख लड़की को अब उसके पिता को सौंप दिया गया है. पंजाब के ननकाना साहिब से इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है.


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपील की थी कि वह मामले को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने जरूर उठाएं.


पहले यह खबर आई थी कि एक सिख लड़की का पाकिस्तान के ननकाना साहिब से अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया. उसके परिजनों का आरोप है कि लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के बाद उसकी एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई. इस बीच सोशल मीडिया में लड़की की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है.


वीडियो में लड़की एक लड़के के बगल में बैठी दिख रही है. लड़की की पहचान जगजीत कौर के रूप में हुई है और कहा जा रहा है कि वह बिना किसी दबाव के लड़के से शादी कर रही है. दर्ज शिकायत में लड़की की अपहरण की बात कही गई है जबकि उसके धर्म परिवर्तन पर कुछ नहीं कहा गया


चोरों का सरदार’ कहने पर मुंबई की अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया

मुंबई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मुंबई की एक अदालत ने राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी को 'चोरों का सरदार' कहने पर समन जारी किया है. गिरगाम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को समन जारी करते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद को तीन अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया. यह मामला एक मानहानि मुकदमे से जुड़ा हुआ है. 



 


बता दें कि यह समन महेश श्रीश्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है. श्रीश्रीमाल ने प्रधानमंत्री को 'चोरों का सरदार' कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पिछले साल तीखा हमला करते हुए उन्हें 'चोरों का सरदार' कहा था.



 




समन में कहा गया है, ''राहुल राजीव गांधी आईपीसी की धारा 500 के तहत एक आरोप में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है. आपको तीन अक्टूबर 2019 को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है.'' श्री श्रीमाल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि राहुल गांधी के बयानों ने प्रधानमंत्री के समर्थकों की भावनाओं को आहत किया था. कांग्रेस नेता आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा दायर मानहानि की दो शिकायतों में महाराष्ट्र में पहले ही मुकदमों का सामना कर रहे हैं.



सपा सांसद आजम खान पर 2 दिन में 7 मुकदमे दर्ज

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर बीते दो दिन में सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस एक के बाद मुकदमे उन पर दर्ज कर रही है. आजम खान और उनसे जुड़े लोग इन्हें राजनीति से प्रेरित बताते हैं वहीं पुलिस और प्रशासन का कहना है कि वे लोग निष्पक्ष जांच और कार्रवाई कर रहे हैं.



 


 


आपको याद होगा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान आजम खान की भैंसें चोरी हो गई थीं और रामपुर की पुलिस इन भैंसों को तलाश कर रही थी. अब वही रामपुर पुलिस आजम खान को भैंस चोरी के केस में तलाश कर रही है.



 




29 अगस्त को आजम खान पर पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें से दो मामले भैंस चोरी के भी हैं. भैंस चोरी के अलावा उन पर लूट, डकैती और जबरन मकान तुड़वा कर अपने स्कूल बनवाने जैसे आरोप भी लगे हैं. 30 अगस्त को भी उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.




दूसरी ओर आजम खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जो खारिज हो गई. माना जा रहा है कि पुलिस आजम खान को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. भैंस चोरी से पहले आजम खान पर मदरसे की किताबें चोरी करने, शेर की मूर्तियां चोरी करने और जमीन कब्जाने के आरोप लग चुके हैं.



NRC की फाइनल लिस्ट जारी

असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट आज जारी हो गई है. उससे पहले राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इस लिस्ट से 41 लाख लोगों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. लोगों को इतनी टेंशन है कि उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है और रातों की नींद भी हराम हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि अब तक इस मामले में कब क्या हुआ.


साल 2005: तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुआई में केंद्र सरकार, असम सरकार और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि असम समझौते में किए गए वादों को पूरा करने के लिए NRC को अपडेट करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए. इसके लिए तौर-तरीकों को केंद्र ने असम सरकार की सलाह से स्वीकार किया.



जुलाई 2009: असम पब्लिक वर्क्स नाम की एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. उनका कहना था कि उन प्रवासियों के नाम जिन्हें दस्तावेज नहीं किया गया है उन्हें मतदाता सूची से हटा दिया जाना चाहिए. एनजीओ ने कोर्ट से दरख्वास्त करते हुए कहा कि एनआरसी को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. यह पहली बार था, जब एनआरसी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.


अगस्त 2013: असम पब्लिक वर्क्स की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई.


दिसंबर 2013: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि एनआरसी को अपडेट करने का काम शुरू होना चाहिए.


फरवरी 2015: हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी को अपडेट करने का आदेश 2013 में दिया था, ताकि बोनाफाइड नागरिकों और घुसपैठियों की पहचान हो सके. इस मामले पर काम फरवरी 2015 में शुरू हुआ.


31 दिसंबर 2017: सरकार ने एनआरसी का पहला ड्राफ्ट पब्लिश किया.


30 जुलाई 2018: एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट असम सरकार ने जारी किया. इसके लिए 3.29 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 2.89 करोड़ लोगों को वास्तविक नागरिक माना गया. ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों को बाहर रखा गया.


31 दिसंबर 2018: एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी करने की  यह आखिरी दिन था. लेकिन सरकार डेडलाइन को हासिल नहीं कर पाई.


26 जून 2019: बहिष्करण सूची का अतिरिक्त ड्राफ्ट पेश किया गया. इस लिस्ट में 1,02,462 नाम थे, जिसके बाद ड्राफ्ट से बाहर रखी गई संख्या 41, 10, 169 तक पहुंच गई.


31 जुलाई 2019: सरकार को एनआरसी की आखिरी लिस्ट जारी करनी थी. लेकिन डेडलाइन को एक महीने आगे बढ़ा दी गई.


31 अगस्त 2019: नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन असम की फाइनल लिस्ट जारी.


शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

अयोध्या मामले में हिंदू पक्ष की बहस पूरी

नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में आज शिया वक्फ बोर्ड हिंदू पक्ष के समर्थन में सामने आया. शिया बोर्ड के वकील ने कहा, "हाई कोर्ट ने एक तिहाई हिस्सा मुस्लिम पक्ष को देने का आदेश दिया था. हम वो हिस्सा हिंदुओं को ही सौंप देना चाहते हैं." हालांकि, यहां यह समझ लेना जरूरी है कि मामले में मुख्य पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड है, जो कि सोमवार से अपनी जिरह शुरू करेगा.


 


हिंदू पक्ष की जिरह पूरी



 




6 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई का आज 16वां दिन था. हिंदू पक्ष ने अपनी बहस आज खत्म कर ली. हिंदू पक्षकारों की तरफ से राम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति के वकील पीएन मिश्रा ने दावा किया कि इस्लामी नियमों के मुताबिक विवादित इमारत मस्ज़िद थी ही नहीं. उन्होंने कहा, "8 वीं सदी के विख्यात इस्लामी विद्वान इमाम अबू हनीफा ने कहा था कि जिस इमारत में कम से कम दो वक्त की अजान न हो, उसे मस्जिद नहीं माना जा सकता. विवादित इमारत में 70 साल से नमाज नहीं पढ़ी गई है. उससे पहले भी वहां सिर्फ शुक्रवार को नमाज हो रही थी."




मिश्रा ने आगे कहा, "इस्लामिक विद्वान यह भी मानते हैं कि कब्रों से गिरी इमारत मस्जिद नहीं हो सकती. अयोध्या की विवादित इमारत के आसपास कब्रगाह थी. पैगंबर मोहम्मद ने खुद यह कहा था कि दूसरे के घर को गिराकर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती. अगर ऐसा किया गया तो वह जगह उसके सही हकदार को सौंप दी जानी चाहिए."




जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति के वकील ने आगे कहा, "मूल राजस्व रिकॉर्ड में उस जगह का जिक्र जन्मस्थान के तौर पर किया गया है. बाद में ब्रिटिश शासकों ने मुसलमानों को जगह पर कब्जा लेने के लिए उकसाया. 1855 से पहले वहां नमाज पढ़े जाने का कोई प्रमाण नहीं है. उसके बाद राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर की गई. जन्म स्थान के साथ कुछ जगह पर मस्जिद भी लिख दिया गया. यह बात इलाहाबाद हाई कोर्ट में साबित हो चुकी है.




हिंदू पक्ष की जिरह के अंत मे हिंदू महासभा के वकील हरिशंकर जैन ने कहा, "किसी बाहरी आक्रमणकारी की तरफ से हुए विध्वंस को कानूनन मान्यता नहीं दी जा सकती. वह जगह हजारों सालों से हिंदू आस्था का केंद्र है. उससे जुड़े मामले का निपटारा भी कानून के आधार पर नहीं, धर्म शास्त्र के आधार पर होना चाहिए."




शिया बोर्ड ने किया समर्थन




इसके बाद बारी आई शिया वक्फ बोर्ड की. बोर्ड की तरफ से वकील एम सी ढींगरा ने हिंदू पक्ष का खुल कर समर्थन किया. उन्होंने कहा, "अब तक हिंदू पक्ष ने जो कहा है, हम उसका विरोध नहीं करते. हम चाहते हैं कि वह पूरी जगह हिंदुओं को सौंप दी जाए." ढींगरा ने अपनी बात को मजबूती देते हुए कहा, "मस्ज़िद बनवाने वाला मीर बाकी शिया था. इसलिए, शुरू से ही वह इमारत शिया वक्फ की संपत्ति थी. वहां जब तक नमाज पढ़ी गई, जगह शिया मुतवल्ली के नियंत्रण में थी. शिया के साथ सुन्नी भी नमाज पढ़ते थे. हमने सुन्नियों की सुविधा का ख्याल करते हुए वहां सुन्नी इमाम को नियुक्त किया. बाद में सुन्नी इमाम की मौजूदगी को देखते हुए 1946 में कोर्ट ने जगह को सुन्नी वक्फ मान लिया."




उन्होंने आगे कहा, "हम ने फैज़ाबाद कोर्ट के 70 साल पुराने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है. हाई कोर्ट के फैसले में भी यह नहीं लिखा कि ज़मीन सुन्नी बोर्ड को मिलेगी. फैसला मुसलमानों को एक तिहाई जमीन देने के पक्ष में था.जगह हमारी है और हम उसे हिंदुओं को सौंप देना चाहता हैं."



बिहार में एके-47 वाला वीडियो वायरल, ASP लिपि एक्शन में

एके-47 वाले वायरल वीडियो पर बिहार पुलिस हरकत में, बाढ़ में एएसपी लिपि ने कई जगहों पर की छापेमारी. वायरल वीडियो की तलाश कर रही है पुलिस, भोला सिंह के ठिकानों पर भी छापा. पटना में एके-47 के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल, विवेक पहलवान गुट का बताया जा रहा है युवक. बाढ़ कोर्ट में लाए गए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, पटना के बेऊर जेल में थे बंद.


 


 



जुबां पर आया मोदी का नाम और लग गया करंट


 


शेख रशीद पाकिस्तान के उन मंत्रियों में शामिल हैं जो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. शुक्रवार दोपहर को जब वह भाषण दे रहे थे, तभी उनके माइक में झटका लगा.


दुनिया के हर मंच पर भारत के हाथों कूटनीतिक हार झेल चुका पाकिस्तान अब बौखलाहट पर उतर गया है. जम्मू-कश्मीर के मामले पर आज पाकिस्तान की जनता प्रदर्शन कर रही है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के लोगों से कश्मीर के मसले पर शुक्रवार के दिन आधे घंटे खड़े होने को कहा था. इसी कड़ी में पाकिस्तानी सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद एक सभा को संबोधित कर रह थे, जब वह अपनी बात रख रहे थे तो तभी उनके माइक में एक झटका-सा लगा और वह अचानक डर गए. इस पर वहां खड़े लोग हंसने लगे, इसपर मंत्री बोले कि मोदी इस जलसे को खराब नहीं कर पाएगा.


दरअसल, शेख रशीद पाकिस्तान के उन मंत्रियों में शामिल हैं जो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. शुक्रवार दोपहर को जब वह भाषण दे रहे थे, तभी उनके माइक में झटका लगा. वह जब भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे, तभी ऐसा हुआ और वह अचानक डर गए.


माहौल को संभालते हुए बाद में उन्होंने कहा कि लगता है कि करंट लगा है, लेकिन ये मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता है. शेख रशीद इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते आए हैं, ये वहीं हैं जिन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग हो सकती है.


 


 


सिख लड़की के ‘जबरन’ धर्मांतरण का मामला

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से शुक्रवार को अपील की कि वह पाकिस्तान में एक सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण का मुद्दा पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाएं. सिंह ने ट्वीट किया, ''पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक सिख लड़की के अपहरण और इस्लाम में जबरन धर्मांतरण की स्तब्धकारी घटना.''उन्होंने इस ट्वीट में एक वीडियो भी टैग किया.



इस वीडियो में लड़की के परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि लड़की का अपहरण हुआ और जबरन इस्लाम में उसका धर्मांतरण किया गया. परिवार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मदद मांगी है. मुख्यमंत्री ने इमरान खान से इस मामले में तत्काल और दृढ़ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह मामला कड़ाई से अपने समकक्ष के समक्ष जल्द से जल्द उठाने को कहा है.


सलमान खान ने रानू मंडल को गिफ्ट किया 55 लाख का फ्लैट?


 


रानू मंडल अब किसी के लिए भी अंजान नहीं हैं. पिछले कुछ समय के वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और अपनी मधुर आवाज़ से लोगों के लिए प्रेरणा भी बनती जा रही हैं. कुछ समय पहले ये खबर सुनने में आई थी कि रानू मंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया है और सलमान ने उन्हें कीमती फ्लैट गिफ्ट किया है. मगर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने रानू मंडल को कोई गिफ्ट नहीं दिया है.


Ranaghat's Amra Shobai Shoitan club के मेंबर, विक्की बिस्वास ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- 'हमारे क्लब के दो सदस्यों ने रानाघाट स्टेशन पर रानू का गाना शूट किया जो बाद में इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. उसी के बाद से हम रानू दी से संपर्क में हैं. हमने इस बारे में कुछ भी नहीं सुना कि सलमान खान ने रानू दी को 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है. सोशल मीडिया पर ये फेक न्यूज चल रही है.'


उन्होंने आगे कहा कि 'सोशल मीडिया पर गिफ्ट को लेकर फेक न्यूज चल रही है. जैसा कि उन्होंने 15 लाख की कार खरीदी है या उन्हें बिग बॉस के लिए आमंत्रण मिला है या फिर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाना रिकॉर्ड करने के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं. हां हम ये कह सकते हैं कि हिमेश जी ने रानू दी की बहुत मदद की है और उन्होंने मुंबई ट्रिप का खर्चा दिया था. मगर बाकी सारी खबरें जो गिफ्ट्स को लेकर चल रही हैं वो सभी अफवाह हैं.'


दरअसल, कुछ रिपोर्ट में ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि सलमान खान ने रानू को मुंबई शहर में 55 लाख का घर गिफ्ट किया है. इतना ही नहीं सलमान खान रानू की आवाज से इतना प्रभावित हैं कि अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिए उनके साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे. हालांकि विक्की के बयान के बाद अब रानू से जुड़ी इस खबर पर भी सवालिया निशान लग गया है.


 


PM मोदी के आदेश पर CBI की 150 जगहों पर छापेमारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ माना जा रहा बड़ा अभियान


Apple ने उठाया बड़ा कदम

एपल का यह कदम उन लोगों के लिए राहत की बात है जिन्हें स्मार्टफोन खराब होने पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.


 


नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल ने आईफोन के रिपेयरिंग के खर्च को कम करने के लिए बेहद जरूरी कदम उठाया है. एपल जल्द ही थर्ड पार्टी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर्स के साथ पार्टनरशिप करेगा जिससे आईफोन के रिपेयर में लगने वाली लागत कम होने की उम्मीद है. इसके साथ ही एक प्रोग्राम के तहत मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर्स को एपल आईफोन के ओरिजिनल पार्ट्स और ट्रेनिंग देने पर भी विचार कर रहा है.


 


एपल ने बताया है कि वह जल्द ही रिपेयरिंग सेंटर्स को आईफोन की बैटरी और स्क्रीन मुहैया करवाएगा. कंपनी का मानना है कि इस कदम से यूजर्स को कम कीमत में अपने आईफोन को ठीक करवाने का मौका मिलेगा. एपल के सर्विस सेंटर्स पर मोबाइल रिपेयर करने वाले इंजिनियर्स को खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी.




 




एपल का यह नया मॉडल अभी टेस्टिंग पेस में है और इसे नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया के 20 स्थानों पर लागू किया गया है. अब एपल इस प्रोग्राम का बाकी देशों में विस्तार करना चाहता है.




यूजर्स को कैसे होगा फायदा




एपल ने कहा, ''यजूर्स की जरूरत को बेहतर करने के लिए अमेरिका में सबसे पहले हमने इस प्रोग्राम को शुरू किया.'' इस प्रोग्राम के तहत ऑट ऑफ वारंटी हो चुके आईफोन को भी रिपेयर करवाया जा सकेगा. हालांकि उसके लिए यूजर्स को कीमत चुकानी होगी. लेकिन ओरिजिनल पार्ट्स मिलने के प्रोडक्ट के बेहतर होने की संभावना ज्यादा रहेगी.




एपल ने बताया है कि उसके इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए ट्रेनर्स को कोई फीस नहीं देनी होगी. कंपनी उन लोगों को ट्रेनिंग देने में प्राथमिकता देगी जिनके पास रिपेयरिंग कोर्स के सर्टिफिकेट हैं.



कश्मीर में लगातार हटाई जा रही हैं पाबंदियां- प्रकाश जावड़ेकर

कोच्चि: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर घाटी में पाबंदियां हर रोज लगातार हटायी जा रही हैं. उन्होंने 'पूर्ण सामान्य नये कश्मीर' का वादा भी किया. उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों की आलोचना भी की और कहा कि वे रोजाना बेनकाब हो रहे हैं.


 


सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस बात को खारिज कर दिया कि घाटी में मीडिया ब्लैकआउट है. उन्होंने कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों के प्रतिनिधि क्षेत्र में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी अखबार सभी भाषाओं में रोज प्रकाशित हो रहे हैं और श्रीनगर रेडियो एवं खबरिया चैनल लोगों तक पहुंच रहे हैं.



 




जावडेकर पांच अगस्त से कश्मीर में कथित मीडिया ब्लैकआउट के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे थे. पांच अगस्त को केंद्र ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया था.




केंद्रीय मंत्री ने कहा, "युक्तिसंगत पाबंदियों का एक दौर था. अब ये पाबंदियां रोजाना लगातार हटायी जा रही हैं और आप पूर्ण सामान्य नया कश्मीर एवं नया भारत पायेंगे." उन्होंने कहा, "जहां तक मीडिया की बात है तो कई चैनल रोजाना चीजों को बेनकाब कर रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि एक प्रसिद्ध विदेशी टीवी चैनल ने 10000 लोगों का प्रदर्शन दिखाया. इसमें पहला तथ्य यह था कि, यह कराची का एक प्रदर्शन था और दूसरा यह चार साल पहले का प्रदर्शन था." मंत्री ने कहा कि ये चैनल अब बेनकाब हो गये हैं और वे ऐसे पोस्ट और खबरों से बच रहे हैं.



एक्शन सीन्स पर पानी की तरह बहाया पैसा,

कमजोर कहानी, जबरदस्ती का एक्शन


साहो की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी इसकी कहानी साबित हुई. इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर मूवी के तौर पर प्रमोट किया गया. साहो में एक्शन भी भरपूर है. लेकिन सवाल है साहो में क्या इतना एक्शन जरूरी था? प्रभास के बाइक चेज सीक्वेंस पर 70 करोड़ खर्च करने की खबरें हैं. लेकिन क्या धुआं-धुआं कर 37 गाड़ियां और 5 ट्रक को राख करने का कोई मतलब था?


फिल्म का एक्शन जरूरत से ज्यादा और बेमतलबी लगता है. गाड़ियां हवा में उड़ रही हैं, जलकर राख हो रही हैं, बिल्डिंग धड़ाम-धड़ाम गिर रही हैं... डायरेक्टर का इन चीजों पर इतना ज्यादा फोकस रहा कि कहानी अपने रास्ते से भटकती चली गई. एक्शन को परोसने के चक्कर में बाकी सारी चीजें नजरअंदाज कर दी गईं.



कमजोर कहानी, जबरदस्ती का एक्शन


साहो की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी इसकी कहानी साबित हुई. इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर मूवी के तौर पर प्रमोट किया गया. साहो में एक्शन भी भरपूर है. लेकिन सवाल है साहो में क्या इतना एक्शन जरूरी था? प्रभास के बाइक चेज सीक्वेंस पर 70 करोड़ खर्च करने की खबरें हैं. लेकिन क्या धुआं-धुआं कर 37 गाड़ियां और 5 ट्रक को राख करने का कोई मतलब था?


फिल्म का एक्शन जरूरत से ज्यादा और बेमतलबी लगता है. गाड़ियां हवा में उड़ रही हैं, जलकर राख हो रही हैं, बिल्डिंग धड़ाम-धड़ाम गिर रही हैं... डायरेक्टर का इन चीजों पर इतना ज्यादा फोकस रहा कि कहानी अपने रास्ते से भटकती चली गई. एक्शन को परोसने के चक्कर में बाकी सारी चीजें नजरअंदाज कर दी गईं.


बोरिंग कहानी, लंबी फिल्म


साहो की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. जो कि अंत तक बने रहते हैं. कौन पुलिस है, कौन चोर, कौन किसके साथ है, कौन धोखेबाज, इतने सारे विलेन्स में से कौन असली विलेन है.... ये सब जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं. प्रभास के "डाई हार्ड फैन" हैं तो देख सकते हैं. मगर सच्चाई तो ये है कि साहो बांधे रखने में नाकामयाब साबित होती है.


फर्स्ट हाफ बोरिंग है. एक तो किरदारों की भरमार है, और उन्हें जमाने में डायरेक्टर को कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया. इंटरवल से थोड़ा पहले कहानी रफ्तार पकड़ती है. दिक्कत यह कि इंटरवल के बाद फिर सुस्त भी हो जाती है. क्लाइमेक्स की तरफ आते-आते कहानी में ढेर सारा एक्शन का डोज मिलता है, जो कि एक्शन लवर्स को एंटरटेन कर सकता है. गाने अच्छे हैं सभी गानों को पूरा दिखाया गया है, जिसकी वजह से भी फिल्म की लंबाई बढ़ी.


बोरिंग कहानी, लंबी फिल्म


साहो की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. जो कि अंत तक बने रहते हैं. कौन पुलिस है, कौन चोर, कौन किसके साथ है, कौन धोखेबाज, इतने सारे विलेन्स में से कौन असली विलेन है.... ये सब जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं. प्रभास के "डाई हार्ड फैन" हैं तो देख सकते हैं. मगर सच्चाई तो ये है कि साहो बांधे रखने में नाकामयाब साबित होती है.


फर्स्ट हाफ बोरिंग है. एक तो किरदारों की भरमार है, और उन्हें जमाने में डायरेक्टर को कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया. इंटरवल से थोड़ा पहले कहानी रफ्तार पकड़ती है. दिक्कत यह कि इंटरवल के बाद फिर सुस्त भी हो जाती है. क्लाइमेक्स की तरफ आते-आते कहानी में ढेर सारा एक्शन का डोज मिलता है, जो कि एक्शन लवर्स को एंटरटेन कर सकता है. गाने अच्छे हैं सभी गानों को पूरा दिखाया गया है, जिसकी वजह से भी फिल्म की लंबाई बढ़ी.


दाऊद की नीलामी की प्रतिक्रिया शुरू

अंडरवर्ल्ड डॉन व 1993 मुंबई धमाकों के गुनहगार दाउद इब्राहिम की एक अन्य संपत्ति की नीलामी होने जा रही है. स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट के तहत मुंबई के भिंडी बाजार स्थित दाउद से जुड़ी संपत्ति की नीलामी 9 अगस्त को होने जा रही है. इस एक्ट को साफेमा भी कहते हैं.


गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने साफेमा के तहत मुंबई, औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है. इन 9 संपत्तियों में से एक संपत्ति दाउद के परिवार के नाम से है. यह संपत्ति मासूला बिल्डिंग (सी.एस. नं0 4275) है. यह 24/26 पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है और 28/29 बाप्टी रोड, भिंडी बाजार, मुंबई-3 में है जिसे अमीना बिल्डिंग भी कहते हैं.



दाउद से जुड़ी इस संपत्ति का आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है. जिसके लिए 25 लाख रुपए बयाना राशि के तौर पर जमा करने होंगे. बयाना राशि को जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है. जिसके बाद 9 अगस्त को वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम मे सुबह 10 से 12 बजे तक ई-ऑक्शन, सार्वजनिक नीलामी और सीलबंद निविदा के तहत नीलामी का प्रावधान किया गया है.


दाउद से जुड़ी इस संपत्ति की नीलामी के लिए साफेमा के तहत विज्ञापन निकाला गया है. जिसकी खरीद के लिए इच्छुक पक्ष साफेमा अधिकारियों के साथ संपत्ति का निरीक्षण 24 जुलाई को कर सकेंगे.


आपको बता दें कि पिछले वर्ष साफेमा के तहत दाउद से जुड़ी तीन संपत्तियों  की बोली सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट नामक संस्था ने  11.50 करोड़ रुपए में जीती थी. इन तीन संपत्तियों में शबनम गेस्ट हाउस, दामरवाला बिल्डिंग और होटल रौनक अफरोज शामिल थे. दाउद से जुड़ी संपत्ति की नीलामी से इस बार 2-3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट नीलामी के लिए बोली लगाने वालों की सूची में अग्रणी रहेगी.


PM मोदी और ट्रंप की नजदीकी से पाकिस्तान को लगा बुरा

फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिखी नजदीकी से पाकिस्तान बेहद परेशान है. पाकिस्तान की परेशानी की वजह डोनाल्ड ट्रंप का वो बयान है जिसमें उन्होंने मध्यस्थता के अपने प्रस्ताव से कदम पीछे खींच लिए और कहा कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को खुद हल कर सकते हैं.


परेशान पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि ट्रंप हमें धोखा दे रहे हैं. अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि कश्मीर मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत और पाकिस्तान दोनों को ही धोखा दे रहे हैं.



 


मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर बनेंगे 4 बड़े बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी की सुस्‍ती को दूर करने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे.


निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया. इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा.इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का ऐलान किया गया.इस विलय के बाद देश को 7वां बड़ा पीएसयू बैंक मिलेगा. वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं. इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे.


 


निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद ये होगी स्थिति 


1. पंजाब नेशनल बैंक


-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया


-ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स


2. केनरा बैंक


सिंडिकेट बैंक


3. इलाहाबाद बैंक


इंडियन बैंक


4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया


आंध्रा बैंक


कॉरपोरेशन बैंक


5. बैंक ऑफ इंडिया


6. बैंक ऑफ बड़ौदा


7.बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र


8.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया


9. इंडियन ओवरसीज बैंक


10.पंजाब एंड सिंध बैंक


11.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया


12.यूको बैंक


किस बैंक को क्‍या मिलेगा


वित्त मंत्री ने बताया कि मर्जर के दौरान पंजाब नेशनल बैंक को लगभग 16,000 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक को लगभग 3,800 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये मिलेंगे.


- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों का सकल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) मार्च 2019 में 7.90 लाख करोड़ रुपये था.


- प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस को 3300 करोड़ रुपये का सपोर्ट सरकार देगी. उन्‍होंने बताया कि बैंकों को चीफ रिस्क ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगा, उनका पास बैंकों को निर्णय की समीक्षा की शक्ति होगी.


- उन्‍होंने आगे बताया कि अब तक 3 लाख से अधिक शेल कंपनियां बंद हो चुकी हैं. उन्‍होंने नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि भगोड़ों की संपत्ति के जरिए रिकवरी जारी है.


- इससे पहले दिन भर दबाव में कारोबार करने वाले भारतीय शेयर बाजार को निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की खबर से बूस्‍ट मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 263.86 अंक मजबूत होकर 37,332 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 74.95 अंक (0.68%) मजबूत होकर 11,023.25 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा सप्‍ताह है जब आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.


चिदंबरम केस


बिहार सरकार ने पान सरकार पे लगाया बैन

पटना: बिहार में पान मसालों की बिक्री पर बैन एक साल के लिए बैन लगा दिया गया है. दरअसल पान मसाले के नमूनों की जांच के दौरान उनमें प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया. मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित अनेक तरह की गम्भीर बीमारी होती है. राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने जन स्वास्थ्य के हित में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन किया गया है. बिहार पान मसाले पर बैन लगाने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है.


 


पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. इसलिए जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह बैन फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है. कुछ अन्य ब्रांडों का नमूना जांच के लिए भेज गया, है, जिसके रिपोर्ट आने पर उस पर भी करवाई की जाएगी.


 


 


पान मसाले की नमूनों की जांच के दौरान उसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया. इससे हृदय की बीमारी के साथ अनेक तरह की गंभीर बीमारी होती है. जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक साल के पान मसालों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है.


चिदंबरम केस


रिलीज़ हुई साहू !

 


 


 



तमंचे के साथ सेल्फी ,पुलिस ने किआ अरेस्ट

 



यूपी: हरदोई में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने की कमज़ोर आदमी की पिटाई।


आज खत्म हो रही है पी चिदंबरम की CBI हिरासत




कश्मीर पर गुस्साए इमरान ने चली धार्मिक चाल


 




 


बीजेपी नेता पर आरोप लगाने वाली लड़की मिली राजस्थान में


 


 


 


 


 


 


 


 



 


 


विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने बालाजी विहार मैं पांच मकान तोड़े


आराक्षण पर विमर्ष सियासत क्यों।?


कारपोरेटे उत्तरदायित्व परिदृश्य


गुरुवार, 29 अगस्त 2019

पाकिस्तान ने खुद माना- आसान नहीं एयरस्पेस बंद करना





अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने उलट बयान दिया है.








  • पाकिस्तान ने दी थी एयरस्पेस बंद करने की धमकी

  • अब कर रहा बार-बार विचार

  • PAK विदेश मंत्री बोले- सलाह कर लेंगे फैसला

  • पहले कही थी एयरस्पेस बंद करने की बात


पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी लगातार दे रहा है, लेकिन जब वह खुद अपनी बात पर विचार करता है तो उसे सच्चाई का पता चल रहा है. हाल ही में पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है. लेकिन अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इससे उलट बयान दिया है. शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अभी ऐसा फैसला नहीं लिया गया है और इससे जुड़ी अभी तक की सभी खबरों को काल्पनिक बताया है.


 


गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक देश के हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन समाचार के मुताबिक नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाड्रा) के दौरे पर शाह महमूद कुरैशी ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मुद्दे के सभी रिपोर्टों को 'काल्पनिक' बताकर खारिज कर दिया.


पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उचित विचार करने और परामर्श के बाद प्रत्येक स्वरूप और हर पहलू को देखने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का निर्णय अंतिम निर्णय होगा.


दरअसल, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि इमरान खान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूरी तरह से बंद' करने पर विचार कर रहे हैं.


लेकिन अब एक ही दिन के बाद पाकिस्तान अपनी बातों से पलटता दिख रहा है. फवाद चौधरी के ट्वीट के बाद कराची एयरस्पेस के तीन रूट बंद किए गए थे, जिसके बाद अटकलें लगातार तेज हो रही थीं.



निगम कार्यकारिणी की बैठक में नालों की सफाई एवं मालियों की अनुपस्थिति का मामला गर्माया


गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। बैठक के शुरू होते ही उद्यान विभाग में मालियों की अनुपस्थिति का मामला गर्मा गया। कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ मेयर आशा शर्मा ने संबंधित कंपनी के खिलाफ जांच बैठाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। मेयर सहित सभी सदस्यों नगर निगम के पैनल पर रखे हुए वकीलों के स्थान पर नए वकील रखने की मांग रखी। वही नालों की सफाई का मुद्दा कार्यकारिणी बैठक के दौरान छाया रहा।


निगम कार्यकारिणी की बैठक समय अनुसार सुबह 11 बजे शुरू हुई। सर्वप्रथम मेयर की अध्यक्षता में वंदे मातरम गान गाया गया। इसके बाद बैठक में रखे गए प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की गई। कार्यकारिणी के सदस्य एवं भाजपा पार्षद राजीव शर्मा ने पिछले दिनों मालियों के वेतन भुगतान संबंधी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम को कर्मचारी रखने के लिए प्रदेश सरकार ने यश कंपनी सीएलसी को ठेका दिया है। उसका सत्यापन करने के लिए निगम के उद्यान प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं। पिछले दिनों जांच में यह पाया गया कि 72 से लेकर 104 कर्मचारी कागज में ड्यूटी करते हुए दिखाए गए। लेकिन मौके पर उन्हें अनुपस्थित पाया गया। इस मामले में काफी बवाल होने के बाद अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। पार्षद राजीव शर्मा के साथ मेयर आशा शर्मा ने कहा कि भले ही सीएलसी कंपनी शासन द्वारा तय की गई है लेकिन यह कंपनी माली एवं अन्य कर्मचारियों को नगर निगम के लिए उपलब्ध कराती है, इसलिए नगर निगम अधिकारियों का भी जिम्मा बनता है कि वह कागजों में हो रहे इस तरह के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए। राजीव शर्मा ने इस मामले में जांच कर भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग कीउद्यान प्रभारी शिवपूजन यादव ने इस मामले में उचित जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद अगली कडी में मेयर आशा शर्मा ने खुद नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। निगम के संपत्ति प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की इस मामले में उन्होंने नगर निगम की संपत्ति विभाग से शहर भर के उन जमीनों को खाली कराने की मांग की जिन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।


इसी बीच कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक सुर में इस बात की मांग रखी कि नगर निगम के पैनल में शामिल वकील निगम की जमीन बचाने में कम और लोगों की मदद करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। पूर्व के तहसीलदार के कार्यकाल में भी ऐसा होता आया है, इसलिए निगम के पद पर शामिल वकीलों की प्रोफाइल की जांच करते हुए सम्मानित वकीलों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए ताकि निगम की जमीन को बचाया जा सके। मेयर ने कहा कि उनके संज्ञान में है कि नालों के ऊपर ही कई मकान बने हुए हैं। इन सभी को चिन्हित कर नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में मेयर के साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र, उपाध्यक्ष सुनील यादव, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, शिवपूजन यादव आदि मौजूद रहे।


गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...