![]() |
गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर |
गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में कुल 2450 स्थलों पर होलिका दहन होगा। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। तीनों जोन में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अराजकता और हुड़दंग को रोका जा सके।
![]() |
राजनगर एक्सटेंशन में होलिका दहन की तैयारी |
तीनों जोन में कड़ी सुरक्षा
DCP के अनुसार :
हिंडन जोन में 367 स्थानों पर होलिका दहन होगा।
देहात क्षेत्र में 623 जगहों पर होलिका जलेगी।
सिटी जोन में 1429 स्थानों पर दहन होगा।
इसके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी होलिका रखी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस तैनाती
13 और 14 मार्च को पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर रहेगी।
रात 12 बजे तक हर होलिका दहन स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान भी पुलिस की तैनाती रहेगी।
मस्जिदों के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि यातायात बाधित न हो।
कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई
DCP सिटी राजेश कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही, स्टंट करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
इससे पहले, पुलिस ने दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और बाजारों में भी पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।